पीडब्ल्यूएल-3 : मौजूदा चैम्पियन पंजाब ने हरियाणा को हराया 1

नई दिल्ली, 17 जनवरी; प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3 के आठवें दिन मंगलवार को मौजूदा चैम्पियन पंजाब रॉयल्स ने दो बार की रनर्सअप हरियाणा हैमर्स को 4-3 से हराकर सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में पंजाब की पूजा ढांडा ने हरियाणा की आईकन स्टार हेलेन मारोलिस को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया। उत्कर्ष काले के हारने के बाद पंजाब की ओर से सेलेन फांटा कोम्बा, पेट्राशिवली गेनो, पूजा ढांडा और ग्रिगोजेर्वा एनास्तसिजा ने अपने-अपने बाउट जीतकर पंजाब को सीजन की दूसरी जीत दिलाई।

वहीं हरियाणा की ओर से ब्लादीमिर, खेतिक और रुबेलजीत ही जीत हासिल कर सके।

Advertisment
Advertisment

इस सीजन में हरियाणा को पहली हार का सामना करना पड़ा है। आठवें दिन की पहली बाउट 57 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा के मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन ब्लादीमिर खिनचेंगशिवली और पंजाब के मौजूदा नैशनल चैम्पियन उत्कर्ष काले के बीच खेला गया जहां ब्लादीमिर ने 11-4 से शानदार जीत हासिल किया और अपनी टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई।

पंजाब का काउंटर अटैक

पहली बाउट हारने के बाद पंजाब की टीम ने हरियाणा पर धावा बोल दिया। दूसरी बाउट महिलाओं की 76 किलोग्राम भारवर्ग में खेला गया जिसमें अंडर 23 वल्र्ड चैम्पियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट सेलेन फांटा कोम्बा ने जीत हासिल की और पंजाब को बराबरा पर ला खड़ा किया।

शुरूआत से ही आक्रामक खेल दिखाने वाली कोम्बा ने हरियाणा की पूजा को 6-2 के अंतर से हराया। इसके बाद पंजाब के आईकन स्टार पेट्राशिवली गेनो ने हरियाणा के सुमित को 15-0 (तकनीकी दक्षता) से हराकर अपनी टीम को बढ़त पर ला खड़ा किया। मौजूदा वल्र्ड चैम्पियन गेनो के खिलाफ तीन बार के नेशनल चैम्पियन सुमित एकदम असहाय नजर आए।

Advertisment
Advertisment

पूजा ढांडा ने हेलेन को हरा मचाया हड़कंप

लगातार दूसरे दिन मौजूदा सीजन में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। पंजाब रॉयल्स की पूजा ढांडा ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में मौजूदा वल्र्ड और ओलंपिक चैम्पियन हेलेन मारोलिस को 7-6 से हराकर अप्रत्याशित जीत हासिल की।

दो बार की नेशनल चैम्पियन और दो बार की नेशनल चैम्पियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट पूजा ने इस जीत के बाद पंजाब को 3-1 की बढ़त पर ला दिया। इसके बाद खेतिक सबालोव ने 74 किलोग्राम में जितेंदर को 11-0 से हराकर हरियाणा को मुकाबले में वापस लाने की कोशिश की लेकिन महिलाओं के 62 किलोग्राम भारवर्ग में ग्रिगोजेर्वा एनास्तसिजा ने सरिता को 6-0 से हराकर पंजाब को निर्णायक बढ़त पर ला खड़ा किया। मुकाबले के आखिरी बाउट में हरियाणा के रूबेलजीत सिंह ने पंजाब के नासिर हुसैन को 11-0 से हराया।

इलियास और सुन यनान हुए ब्लॉक

इससे पहले, हरियाणा हैमर्स की कप्तान हेलेन मारोलिस ने टॉस जीता और 65 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब के बेकबुलातोव इलियास को ब्लॉक किया। वहीं पंजाब के कप्तान पेट्राशिवली गेनो ने हरियाणा की सुन यनान को ब्लॉक करने का फैसला किया। इस सीजन में ये दूसरा मौका था जब सुन यनान को ब्लॉक होना पड़ा। 9 से 26 जनवरी तक चलने वाली इस लीग में आठवें दिन मुकाबले का लुत्फ उठाने भारी संख्या में दर्शक दिल्ली के सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पहुंचे।