रितु ने दिखाई दबंगई, अब वीर मराठाज दिखाएगी असली ताकत 1

नई दिल्ली, 17जनवरी; प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3 की नई नवेली टीम वीर मराठाज की शुरूआत तीसरे सीजन में उम्मीदों के विपरीत रही है। टीम काफी बैलेंस है लेकिन शुरूआती दोनों मुकाबलों में वीर मराठाज को हार का सामना करना पड़ा लेकिन अब ये टीम अपनी असली ताकत दिखाने के लिए तैयार है। पंजाब रॉयल्स की निर्मला देवी के खिलाफ मुकाबले में 9-7 से जीत दर्ज करने वाली रितु फोगट ने कहा है कि उनकी टीम अपनी दबंगई दिखाने के लिए तैयार है।

रितु के मुताबिक, अभी तक उनकी टीम अपनी असल ताकत पर नहीं खेल रही थी लेकिन अब वो अपनी असल ताकत यानी एग्रेशन दिखाएंगे। रितु ने कहा कि वीर मराठा के सामने अब कोई भी टीम टिक नहीं पाएगी।

Advertisment
Advertisment

50 किलोग्राम भारवर्ग में खेल रही रितु 2017, 2016 और 2015 की नेशनल चैम्पियन होने के अलावा 2017 और 2016 की कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।

उधर, वीर मराठाज के मालिक रंजीत सक्सेना ने कहा है कि उनकी टीम काफी अच्छी है और इस टीम में वल्र्ड चैम्पियनशिप और ओलंपिक मेडलिस्ट शामिल हैं। टीम के हर खिलाड़ी को पता है कि कैसे खेलना है और कैसे जीतना है।

वीर मराठाज की टीम को तीसरे सीजन में हरियाणा हैमर्स और पंजाब रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। हरियाणा के खिलाफ टीम को एकतरफा मुकाबले में हार मिली थी लेकिन पंजाब रॉयल्स के खिलाफ रविवार को टीम ने अपने प्रदर्शन के स्तर में सुधार किया और मौजूदा चैम्पियन को कड़ी टक्कर दी।

आखिरी बाउट तक चले इस मुकाबले के आखिरी कुछ लम्हों के दिलचस्प खेल देखने को मिला जहां वीर मराठा को हार का सामना करना पड़ा। टीम के लिए मारवा आमरी, आईकन स्टार वेस्लिसा मार्जुलिक और रितु फोगट ने अपने-अपने मुकाबले जीते थे। टीम के तकरीबन सभी मुकाबले बेहद करीबी रहे थे।

Advertisment
Advertisment

वीर मराठाज को अब अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे लीग में बचे बाकी तीनों मुकाबले जीतने पड़ेंगे। वीर मराठा का अगला मुकाबला 17 जनवरी को मुम्बई महारथी के खिलाफ खेलना है। ऐसे में अब टीम के सभी खिलाड़ियों को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा।

खासतौर से वेस्लिसा, मारवा और रितु जैसे खिलाड़ियों को अपनी असली ताकत दिखानी होगी। बता दें कि प्रो रेसलिंग लीग 3 का आयोजन 9 से 26 जनवरी के बीच दिल्ली के सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में किया जा रहा है।

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...