स्लम सॉकर का 2018-नेशनल इन्क्ल्यूजन कप मंगलवार से 1

मुंबई, 20 फरवरी; स्लम सॉकर ने मंगलवार से नेशनल इन्क्ल्यूजन कप के 2018 संस्करण की शुरुआत की घोषणा की। इस टूर्नामेंट का समापन 23 फरवरी को होगा, जिसमें कुल 48 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत के विभिन्न राज्यों और नेपाल से महिला और पुरुष टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इसके मैच लोखंडवाला के टाइगर प्ले में खेले जाएंगे।

इस टूर्नामेंट का आयोजन मुंबई में लगातार दूसरे साल हो रहा है। इसमें गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर, आंध्र प्रदेश, केरल, मेघालय, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, झारखंड, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, महाराष्ट्र, मुंबई, असम, मणिपुर और नेपाल से टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें 24 टीमें महिला वर्ग में और 24 टीमें पुरुष वर्ग की होंगी। कुल 480 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे।

Advertisment
Advertisment

स्लम सॉकर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिजीत बार्से ने कहा, “यह स्लम सॉकर का सबसे सफल पहल है। इस टूर्नामेंट के जरिए हम व्यापक रूप से देश की जनता तक पहुंचे हैं। हमने अपने कार्य के बारे में जागरुकता फैलाई है और लोगों के बीच में से दिग्गजों को ढूंढा है। यह टूर्नामेंट न केवल फुटबाल प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए एक मंच का काम कर रहा है, बल्कि एक ऐसा स्थान है, जहां प्रतिभागी अन्य प्रतिभागियों से प्रेरणा ले सकते हैं।”