शीतकालीन ओलम्पिक-2018 में हिस्सा ले उत्तर कोरिया : द. कोरिया 1
International Olympic Committee (IOC) Director of Communications Mark Adams addresses the media during a news conference after the IOC Executive Board meeting, 2024 candidate city briefing for IOC members in Lausanne, Switzerland, July 10, 2017. REUTERS/Pierre Albouy

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने सोमवार को एकबार फिर उत्तर कोरिया से अगले साल दक्षिण कोरिया की मेजबानी में होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने का आग्रह किया है। राष्ट्रपति भवन ब्लू हाउस द्वारा जारी बयान के मुताबिक मून ने यह बात खेलों के प्रमोशन के दौरान प्योंगचांग में कही।

बयान के मुताबिक मून ने कहा, “हमें उत्तर कोरिया को लेकर किसी तरह की हड़बड़ी की उम्मीद नहीं करनी चाहिए, न ही उसे लेकर निराश होना चाहिए। हम आखिरी समय तक अपने दरवाजे उनके लिए खुले रखेंगे।”  महिला विश्वकप फाइनल: सचिन और कोहली नही बल्कि इस खिलाड़ी के आउट होने के बाद टीवी बंद कर देती थी हरमनप्रीत कौर

Advertisment
Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्योंगचांग शीतकालिन ओलम्पिक खेलों का आयोजन अगले साल फरवरी में किया जाएगा।

मून ने कहा कि उत्तर कोरिया का हिस्सा लेना सिर्फ उसके फैसले पर निर्भर करता है। उन्होंने साथ ही कहा कि अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने उत्तर कोरिया के लिए दरवाजे खुले रखे हैं।

उत्तर कोरिया, सिओल के पिछले सप्ताह दिए गए सैन्य सीमांकन रेखा (एमडीएल) पर जारी गतिविधियों को लेकर बातचीत के प्रस्ताव पर अब तक चुप्पी साधे हुए है।  फाइनल हारने के बाद भी मिताली राज ने कुछ ऐसा कहा प्रसंशको को आई धोनी की याद