भारतीय हाकी टीम ने मलेशिया में चल रही अजलान साह हाकी टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के लिये आज कोरिया से खेला, भारत ने इस मैच में कोरिया को पेनाल्टी कार्नर की मदद से हरा कर कांस्य पदक अपनी झोली में डाला.

निर्धारित समय में दोनों देशो की टीमो ने 2-2 गोल किये, जिसके बाद फैसला पेनाल्टी कार्नर के माध्यम से हुआ, जिसमे भारतीय टीम ने 4-1 से जीत हासिल किया, इस तरह भारत ने कोरिया को इस मैच में 6-3 से मात देने में सफल रहा.

Advertisment
Advertisment

भारतीय हाकी टीम के उपकप्तान और गोलकीपर पीआर श्रीजेस के लिये आज का दिन काफी अच्छा रहा, क्यूंकि उन्होंने पहले 60 मिनट में कोरिया को कोई गोल नहीं करने दिया, साथ ही उन्होंने पेनाल्टी कार्नर के दौरान भी कोरिया को सिर्फ एक ही गोल करने दिया, जिसकी बदौलत आज भारत अजलान शाह टूर्नामेंट के 24 वें संस्करण में कांस्य पदक अपने  नाम करने में सफल रहा.

भारत की ओर से दोनों गोल फील्ड गोल रहे जो निकिन थिमैया ने 10वें मिनट और सतबीर सिंह ने 22वें मिनट में किया,जबकि दक्षिण कोरिया ने दोनों गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर दागे जो यो ह्योसिक ने 20वें और नाम ह्यूनवू ने 29वें मिनटमें किये.

इसके साथ ही भारत के मिड फिल्डर धर्मवीर सिंह ने अपने 100 हाकी मैच पूरा कर लिये है, इससे पहले उन्होंने 2009 में कनाडा के खिलाफ अपने हाकी करियर की शुरुआत की थी. पंजाब के रोपर से ताल्लुक रखने वाले 24 वर्षीय धर्मवीर चंडीगढ़ हॉकी अकादमी से सम्बन्ध रखते हैं.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...