सुन के हराकर रियो ओलम्पिक के दर्द को भुलाएंगी विनेश 1

नई दिल्ली, 23 जनवरी; यूपी दंगल अपनी स्टार खिलाड़ी विनेश फोगाट की कुशल कप्तानी में प्रो-रेसलिंग लीग सीजन-3 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। टीम के इस प्रदर्शन में अविजित चल रहीं विनेश की भूमिका काफी अहम रही है और अब वो लीग स्तर की अपनी आखिरी मैच में हरियाणा हैमर्स की सुन यनान से पंगा लेने के लिए तैयार हैं।

विनेश ने अब तक खेले चार मुकाबलों में निर्मला देवी (पंजाब रॉयल्स) को 16-0 से, सीमा (मुम्बई महारथी) को 10-0 से, मारोइ मेजिएन (दिल्ली सुल्तान) 15-0 से और रितु फोगट (वीर मराठा) को 4-0 से हराया है। वहीं सुन यनान ने मोरोइ को 11-2 से हराया और सीमा 9-4 से हराया है जबकि दो मुकाबलों में वो ब्लॉक रही हैं।

Advertisment
Advertisment

लीग में 50 किलोग्राम वर्ग में होने वाले इस मुकाबले को प्रशंसक 2016 में रियो ओलिंपिक में दोनों के बीच हुई उस भिड़ंत से जोड़कर देख रहे हैं, जिसमें विनेश चोटिल हो गई थीं और उनके ओलिंपिक पदक जीतने का सपना टूट गया था।

विनेश इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैं और सुन यनान से रियो ओलिंपिक में मिली हार का बदला लेने के लिए तैयार हैं। दरअसल रियो ओलिंपिक में महिलाओं की 48 किलोग्राम वर्ग में विनेश दूसरे दौर में चीन की सुन यनान के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला खेल रही थीं, लेकिन शुरूआती बढ़त बनाने के बावजूद वो मुकाबले में चोटिल हो गईं और उन्हें दुर्भाग्यवश ओलम्पिक से बाहर होना पड़ा था।

विनेश उस घटना को याद करते हुए कहती हैं कि वो बेहद निराशाजनक था। हालांकि, अब उसकी भरपाई करने का मौका है। उसकी कसर वो प्रो-रेसलिंग लीग-3 में पूरी करने की कोशिश करेंगी।

उन्होंने कहा, “मैं यकीन दिलाती हूं कि मैं सुन को हराने में कोई कसर नहीं छोडूंगी।” बता दें कि रियो ओलिंपिक में सुन यनान ने कांस्य पदक हासिल किया था। वहीं 48 किलोग्राम वर्ग में खेले गए उस मुकाबले में विनेश पहली बाउट जीतने के बाद क्वॉर्टर फाइनल में चोटिल हो गई थीं, जिसके बाद सुन को विजेता घोषित कर दिया गया था। हालांकि तब सुन यनान भी उनकी चोट से भावुक हो गई थीं।

Advertisment
Advertisment

प्रो रेसलिंग लीग में सुन यनान के निजी कोच की भूमिका निभा रहे फरी बेसाराफी विनेश और सुन यनान के बीच रोचक भिड़ंत की आशा कर रहे हैं। फरी के मुताबिक विनेश एक अच्छी कुश्ती पहलवान हैं और वो राइट कॉर्नर में काउंटर अटैक करने में माहिर हैं। साथ ही उनका डिफेंस भी काफी बढ़िया है।

सुन के बारे में फरी ने कहा कि वो एक ऑलराउंडर पहलवान हैं और उनके पास भी अच्छी तकनीक है। बता दें कि फरी स्वीडेन की ओर से 1992 और 1996 में ओलिंपिक खेल चुकी हैं और पिछले तीन ओलिंपिक से कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

मौजूदा नैशनल चैम्पियन विनेश लीग में अपने खेले चारों मुकाबले जीतने में सफल रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने विरोधियों के खिलाफ एक भी अंक नहीं गंवाया है। ऐसे में अब वो बिना हारे अपने आगे बढ़ना चाहती हैं और अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाना चाहती हैं। विनेश के मुताबिक उनकी कोशिश रहेगी की वो लीग में अविजित रहें और यूपी को चैम्पियन बनाएं।

विनेश ने कहा कि टीम के इस प्रदर्शन के पीछे सभी पहलवानों का एकजुट प्रयास शामिल है। टीम में सभी स्टार पहलवान हैं। खासतौर से भारतीय मूल के कई लोकप्रिय पहलवान टीम में हैं। लीग का आयोजन दिल्ली के सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 9 से 26 जनवरी के बीच किया जा रहा है, जिसमें 6 टीमें भाग ले रही हैं।