ओबामा ने ओलम्पिक, पैरालम्पिक एथलीटों को सम्मानित किया 1

वाशिंगटन, 30 सितम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और पहली महिला मिशेल ओबामा ने रियो ओलम्पिक और पैरालम्पिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले एथलीटों को व्हाइट हाउस में सम्मानित किया। (14:58) 

रियो ओलम्पिक और पैरालम्पिक में बेहतरीन प्रदर्शन हेतु बधाई देने के लिए एक समारोह के आयोजन के जरिए एथलीटों को सम्मानित किया गया।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : बिंद्रा ने रिओ ओलिंपिक के लिए किया गया क्वालीफ़ायर

ओबामा ने गुरुवार को आयोजित समारोह में कहा, “हमारे ओलम्पिक एथलीट अन्य एथलीटों की तुलना में अधिक बार पहले स्थान पर अए हैं। 46 स्वर्ण पदक।”

राष्ट्रपति ने दिग्गज तैराक माइकल फेल्प्स को सबसे अधिक ओलम्पिक स्वर्ण पदक जीतने के लिए ‘महानतम ओलम्पिक एथलीट’ करार दिया।

इसके साथ ही ओबामा ने अफगानिस्तान में देश की सेना में अपनी सेवा के दौरान आंखों की रोशनी गंवाने वाले पैरालम्पिक तैराक ब्रैड सिंडर को तीन स्वर्ण पदक जीतने के लिए सलामी दी।

Advertisment
Advertisment

ओबामा ने कहा, “मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आप सबने न केवल मुझे और मिशेल को बल्कि सभी अमेरिकी नागरिकों को गौरवांन्वित किया है। हम आपकी खेल भावना के ही नहीं, बल्कि आपकी भूमिका के भी प्रशंसक हैं।”