रियल मेड्रिड के साथ प्रशिक्षण में लौटे बेल 1

मेड्रिड, 13 फरवरी (आईएएनएस)| रियल मेड्रिड क्लब के कोच जिनेदिन जिदान का कहना है कि गारेथ बेल टीम के साथ प्रशिक्षण में लौट आए हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोच ने कहा कि बेल एक माह के भीतर मैच में वापसी कर सकते हैं। हरभजन सिंह और अभिषेक बच्चन ने उड़ाया स्टार फुटबॉलर पॉल पोगबा का मज़ाक

इसका साफ मतलब यह है कि बेल को वेल्स के लिए विश्व कप क्वालीफायर में 24 मार्च को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले तक ठीक होना जाना चाहिए।

Advertisment
Advertisment

रियल के 27 वर्षीय बेल अपने टखने में लगी चोट की सर्जरी के कारण पिछले साल नवम्बर से ही किसी भी मैच में नहीं खेल पाए थे। बेल को स्पोर्टिग के खिलाफ चैम्पियंस लीग में हुए मैच के दौरान चोट लगी थी।

रियल के साथ प्रशिक्षण में लौटने की सूचना बेल ने अपने ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने ट्वीट किया, “पिच पर वापसी के बाद खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षण का पहला दिन। अपने खेल में वापसी का इंतजार नहीं हो रहा।”

जिदान ने कहा कि बेल अब ठीक हैं और वह अच्छा प्रशिक्षण कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने मैदान पर बेल की वापसी के लिए कोई सही समय नहीं बताया है।  रूस, इटली फुटबॉल संघ साझा समझौते पर हस्ताक्षर को तैयार

रियल के कोच ने कहा, “आशा है कि बेल नपोली के खिलाफ सात मार्च को चैम्पियंस लीग में होने वाले मुकाबले के लिए टीम में शामिल होंगे। वह टीम के साथ प्रशिक्षण में लौट आए हैं, जो बहुत महत्वपूर्ण बात है।”

Advertisment
Advertisment