प्रो कबड्डी लीग 2017: सनी लियोन समेत इन चार घटनाओं से विवादों में आ गई थी प्रोकबड्डी 1

तैयार हो जाइये क्रिकेट के ओवरडोज के बाद अब भारत के खेल प्रेमियों को देश में कबड्डी का महासंग्राम देखने को मिलने वाला है, प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन की शुरुआत के लिए अब मात्र कुछ ही दिन शेष है.प्रो कबड्डी लीग 2017 : यहाँ देखें पांचवे संस्करण का पूरा शेड्यूल, तारिख और टीमें

28 जुलाई से भारतीय खेल प्रेमियों को भारत में प्रो कबड्डी लीग का जलवा देखने को मिलेगा, कबड्डी के खेल की शुरुआत भारत से ही हुई है, जो भारतीय टीम ने इस बार हुए कबड्डी विश्वकप में ट्रॉफी जीत दुनिया को भी बता दी थी. प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन की चमक धमक देखकर ये सीजन बड़ा और बेहतर होने की पूरी उम्मीद है. मगर आज हम आपको प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में हुए विवादों के बारे में बताएंगे.

Advertisment
Advertisment

सनी लियोन ने किया राष्टगान का अपमान 

प्रो कबड्डी लीग 2017: सनी लियोन समेत इन चार घटनाओं से विवादों में आ गई थी प्रोकबड्डी 2

प्रो कबड्डी लीग का चौथा सीजन उस समय विवादों में आ गया था, जब एक मैच के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन को राष्टगान गाने के लिए आमंत्रित किया गया, मगर सनी लियोन पर आरोप लगा की उन्होंने भारत का राष्टगान सही शब्दों में नहीं गाया, जिसके कारण सनी लियोन पर राष्टगान का अपमान करने का आरोप लगाया गया, और इसके लिए सनी लियोन की काफी आलोचना भी हुई थी.

रोहित की पत्नी ने लगाया घरेलु हिंसा का आरोप 

Advertisment
Advertisment

प्रो कबड्डी लीग 2017: सनी लियोन समेत इन चार घटनाओं से विवादों में आ गई थी प्रोकबड्डी 3

प्रो कबड्डी लीग के स्टार प्लेयर व सीजन 3 के मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर रोहित कुमार के वजह से भी प्रो कबड्डी लीग काफी विवादों व चर्चा में रही रोहित कुमार की पत्नी की आत्महत्या के सिलसिले में रोहित कुमार को जेल भी जाना पड़ा, और उससे पहले रोहित कुमार की पत्नी ललिता ने रोहित कुमार पर घरेलु हिंसा के आरोप भी लगाए थे, जिस वजह से प्रो कबड्डी लीग काफी विवादों में रही.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नीलामी में किया गया नजरअंदाज

प्रो कबड्डी लीग 2017: सनी लियोन समेत इन चार घटनाओं से विवादों में आ गई थी प्रोकबड्डी 4

विवो प्रो कबड्डी लीग के सीजन पांच में नीलामी में 62 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में से 10 पाकिस्तान के भी थे, मगर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते विवो प्रो कबड्डी लीग की किसी भी टीम ने पाकिस्तान के किसी भी कबड्डी प्लेयर को अपनी टीम में शामिल नहीं किया, जिस वजह से विवो प्रो कबड्डी लीग एक बार फिर विवादों में आया था.इन पांच खिलाड़ियों में से एक बनेगा विवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन का मोस्ट वैलुयब्ल प्लेयर (एमवीपी)

अमित राठी को मिला था पहला रेड कार्ड 

प्रो कबड्डी लीग 2017: सनी लियोन समेत इन चार घटनाओं से विवादों में आ गई थी प्रोकबड्डी 5

प्रो कबड्डी लीग उस समय भी विवादों में आ गया था, जब बेंगलुरु बुल्स और तेलुगू टाइटेनन्स के बीच चल रहे एक मैच के बीच रेडर अमित राठी ने एक रेड अंक अर्जित करने की चक्कर में राहुल चौधरी को एक भयानक सुपर किक दे डाली, जो नियमो के विरुद्ध थी, मगर तुरंत उसके बाद रेफरी ने अमित राठी को प्रो कबड्डी लीग का पहला रेड कार्ड दिखाया.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul