प्रो-कबड्डी लीग नीलामी टाइटंस ने निलेश पर फिर भरोसा जताया 1

तेलुगू टाइटंस टीम ने प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के लिए जारी नीलामी के दूसरे दिन मंगलवार को रेडर निलेश सालुंके को एक बार फिर अपने साथ जोड़ा है। टाइटंस ने निलेश से करार के लिए 49 लाख रुपये खर्च किए। निलेश और कप्तान राहुल चौधरी ने सीजन चार में इस टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था । ये दोनों खिलाड़ी पूरे सीजन में किसी के पकड़ में नहीं आए थे।  विराट कोहली नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी पर है अजहरुद्दीन को पूरा विश्वास, भारत ही जीतेगा चैम्पियन्स ट्राफी

इसके अलावा, मनिंदर सिंह को बंगाल वॉरियर्स ने 45 लाख रुपये में खरीदा जबकि रोहित कुमार चौधरी को पुनेरी पल्टन ने 28.5 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।

Advertisment
Advertisment

गुजरात की टीम ने सचिन को 36 लाख रुपये में खरीदा। सचिन पहली बार लीग में खेलेंगे। सचिन जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे है।

प्रशांत कुमार राय को हरियाणा ने 21 लाख रुपये में खरीदा। रोहित बारियाल को दिल्ली ने 32 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।

दिल्ली ने रोहित बारियाल को 32 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।

टीम हरियाणा ने 44 लाख रुपये खर्च करते हुए वजीर सिहं की सेवाएं ली हैं। इसी टीम ने गुरविंदर सिहं को भी 16.2 लाख रुपये में खरीदा।

Advertisment
Advertisment

दीपक नरवाल को बंगाल वारियर्स ने 25.5 लाख में खरीदा जबिक सुरेंद्र सिंह 28.5 लाख रुपये में टीम यूपी के साथ गए।

इससे पहले, सुबह के सत्दर में दबंग दिल्ली ने सबसे बड़ी बोली लगाकर सूरज देसाई को 52.5 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।

हालांकि, इस सीजन के लिए अब तक सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी नितिन तोमर हैं। उन्हें संस्करण की नई टीम यूपी ने 93 लाखों की भारी भरकम कीमत में खरीदा है। सूरज कटेगरी-बी (भारतीय खिलाड़ी) में अब तक की सबसे बड़ी बोली हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं।

जयपुर पिंक पैंथर्स ने तीन डिफेंडरों सोमवीर शेखर, मनोज ढुल और जयदीप सिंह को खरीदा है। जयपुर ने पिछले सीजन में पुनेरी पल्टन के लिए खेलने वाले सोमवीर को 45.5 लाख रुपये, मनोज को 21.5 लाख रुपये और जयदीप को 50 लाख रुपये में खरीदकर टीम में शामिल किया है।

तेलुगू ने अपने डिफेंस को मजबूत करने के लिए अपने डिफेंडर विनोद कुमार को 44.5 लाख रुपये में रीटेन कर लिया है। इसके अलावा, पिछले सीजन में पटना पाइरेट्स के लिए खेलने वाले अनील कुमार को इस सीजन में नजर आने वाली नई टीम तमिलनाडु ने खरीदा है।

पटना पाइरेट्स के ही डिफेंडर रहे खिलाड़ी बाजीराव होगडे को दबंद दिल्ली ने 44.50 लाख रुपये में खरीद कर टीम में जोड़ा है। इसके अलावा, मनीष को पटना ने 12 लाख रुपये और यू-मुंबा के डिफेंडर रहे विकास काले को गुजरात ने 12.6 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया है।  वीरेंद्र सहवाग ने व्यक्त की धोनी के साथ सहानुभूति, लेकिन अमिताभ बच्चन कह गये कुछ ऐसा जो धोनी को लगा काफी बुरा  

कबड्डी लीग के पिछले संस्करणों में दिल्ली और पटना के लिए खेल चुके सुरेश कुमार को इस सीजन के लिए यू-मुंबा ने 30.50 लाख रुपये में खरीदकर टीम में जोड़ा है।

पिछले सीजनों में यू-मुंबा और पटना के डिफेंडर के रूप में नजर आने वाले सुनील को दिल्ली ने 21 लाख रुपये में खरीद कर अपना डिफेंस मजबूत करने की कोशिश की है।