प्रो कबड्डी लीग : घर में पहला मैच हारी पुणे 1

पुणे, 13 अक्टूबर; पुनेरी पल्टन, प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में अपने घरेलू चरण का आगाज जीत के साथ नहीं कर पाई। उसे शुक्रवार को घर में खेले गए पहले मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। गुजरात ने शिव छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में पुणे को 44-20 से करारी शिकस्त दी।

पुणे के लिए सुरेश कुमार छह अंक ले पाए जबकि गुजरात के लिए सुकेश हेगड़े ने 15 अंक लिए। गुजरात का मजबूत डिफेंस एक बार फिर उसकी जीत का कारण बना।

Advertisment
Advertisment

लीग के सबसे मजबूूत डिफेंस वाली गुजरात ने पुणे को उसके घर में बैकफुट पर ही रखा। शुरुआती कुछ मिनटों में जरूर मेजबान टीम ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन एक बार जब गुजरात की टीम रंग में आई तो पुणे लगातार अंक खोती रही।

गुजरात 4-3 से आगे थी। यहां से गुजरात ने अपनी पकड़ मजबूत की और आठवें मिनट में स्कोर 6-3 कर लिया। हालांकि मेजबान टीम के लिए ने लगातार दो अंक लेकर वापसी की कोशिश तो की, लेकिन इसके बाद वह कुछ खास नहीं कर पाई।

गुजरात ने पुणे को 13वें मिनट में ही ऑल आउट कर दिया था। इससे मिले तीन अंकों के साथ गुजरात ने 12-5 की बढ़त ले ली थी और इसे उसने अपने बेहतरीन खेल के दम पर बरकरार रखा और लगातार अंक लेकर पुणे को अंकों से वंचित रखा और पहले हाफ का अंत 17-7 के मजबूत स्कोर के साथ किया।

दूसरे हाफ में भी मेजबान टीम के पास गुजरात के मजबूत खेल का कोई जवाब नहीं था। मेहमान टीम ने आते ही पांच मिनट में आठ अंक लिए और 24-7 से आगे हो गई। उसने पुणे की वापसी की राह को और मजबूत कर दिया।

Advertisment
Advertisment

पुणे लाख प्रयासों के बाद भी अंक नहीं ले पाई और लगातार पिछड़ती चली गई। गुजरात को इस मैच को जीतने में किसी तरह की परेशानी नहीं आई।