प्रो कबड्डी लीग : रोमांचक मुकाबले में पटना की जीत 1

रांची, 16 सितम्बर;प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में पटना पाइरेट्स ने शनिवार को अपने घर में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।

हरिवंश ताना इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में पटना ने यूपी योद्धा को रोमांचक मुकाबले में 45-42 से मात दी।

Advertisment
Advertisment

पटना की जीत के कारण एक बार फिर उसके कप्तान प्रदीप नरवाल का शानदार खेल रहा। उन्होंने अंतिम तीन मिनट में अपनी टीम को शानदार खेल से जीत दिलाई। प्रदीप ने 23 रेड डाली जिसमें से 15 में अंक लेने में सफल रहे।

मैच खत्म होने में तीन मिनट का समय बाकी था और पटना 37-40 से पीछे थी। तभी प्रदीप ने सफल रेड से तीन अंक लेते हुए स्कोर बराबर कर दिया। फिर पटना के डिफेंस ने सुरेंद्र सिंह की रेड को असफल करते हुए एक अंक की बढ़त ले ली। प्रदीप ने फिर एक अंक लिया और पटना का डिफेंस हादी ताजिक की रेड को असफल करने में सफल रहा और मेजबान टीम चार अंक से आगे हो गई।

प्रदीप की हालांकि आखिरी रेड खाली गई लेकिन इससे पटना की जीत नहीं रुकी।

इससे पहले, पहले हाफ में दोनों टीम 20-20 से बराबरी पर थीं। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमें एक दूसरे को आगे निकलने का मौका नहीं देना चाहती थी। नतीजा यह होता कि कभी एक टीम आगे होती तो दूसरी टीम बराबरी कर लेती और फिर बढ़त बना लेती।

Advertisment
Advertisment

पटना ने दूसरे हाफ के शुरुआती मिनट में 23-21 से बढ़त ले ली थी और फिर 25-23 से आगे हो गई थी लेकिन यूपी ने 22वें मिनट में प्रदीप को मैट से बाहर भेज स्कोर 26-26 कर लिया था।

पटना फिर 35-29 से आगे हो गई। लेकिन यूपी ने अपने कप्तान नितिन तोमर के दम पर मैच में वापसी की और 34वें मिनट में 35-35 से बराबरी करने के बाद 40-36 की बढ़त ले ली। लेकिन अंत में वह प्रदीप को नहीं रोक पाई और मैच गंवा बैठी।