बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग के पांचवे सीजन में बदला कप्तान अब यह स्टार खिलाड़ी होगा टीम का अगला कप्तान 1
photo credit : Getty images

प्रो कबड्डी का पांचवा सीजन अब बस कुछ ही दिनों के बाद शुरू होने वाला है, जिसमे बंगाल वारियर्स ने अभी से अपनी तैयारियों को पूरा करने के लिए अपने इस सीज के सेनापति की घोषणा कर दी है, जिसके लिए उन्होंने इस खेल के बेहतरीन कवर डिफेंडर और पिछले सीजन यू मुम्बा की कप्तानी करने वाले सुरजीत सिंह को सौपीं है, जो कि इस बार कोलकाता की बंगाल वारियर्स टीम की कप्तानी करेंगे. सुरजीत पहली बार प्रो कबड्डी लीग में किसी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे.ये रहे प्रो कबड्डी लीग के वो चार खिलाड़ी जिन्होंने चार सीजनो में जीता है मोस्ट वैलुयब्ल प्लेयर (एमवीपी ) का ख़िताब

दो जोन में बाँटी गयीं टीमें

Advertisment
Advertisment
बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग के पांचवे सीजन में बदला कप्तान अब यह स्टार खिलाड़ी होगा टीम का अगला कप्तान 2
photo credit : Getty images

इस बार प्रो कबड्डी लीग का पांचवा सीजन का पिछली बार से कहीं अधिक बड़ा होगा, जिसमे 12 टीमें को बीच लगभग 138 मैच खेले जायेंगे. इस बार चार नईं टीमें इस प्रो कबड्डी लीग में खेलती हुयी नजर आएँगी जिसमे हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडू की टीमें नजर आयेंगी. इस बार के सीजन का फॉर्मेट भी काफी अलग तरह का है, जिसमे टीमों को दो जोन में बाटां गया है, जिसमे इंट्रा जोनल और इंटर जोनल बनाया गया और इसमें 6 टीमें दोनों जोन में रहेंगी जिसमे जो टॉप की 6 टीम होंगी वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी.

ट्विट कर दी जानकारी

बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग के पांचवे सीजन में बदला कप्तान अब यह स्टार खिलाड़ी होगा टीम का अगला कप्तान 3
photo credit : Getty images

बंगाल वारियर्स ने अपने ट्विटर हेंडल से सुरजीत को इस सीजन का कप्तान बनाने की जानकारी दी, उन्होंने ट्विट करके लिखा कि हमें इस बात की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही हैं कि भारत की टीम को 2016 के वर्ल्ड कप में जिताने वाले हमारे वारियर सुरजीत इस बार प्रो कबड्डी की इस सीजन में टीम की कप्तानी करेंगे.प्रो कबड्डी लीग के इन दिग्गज खिलाड़ियों ने बदली अपनी टीम, इस साल इस नई टीम से खेलते नजर आयेंगे ये खिलाड़ी

यहाँ पर देखिये बंगाल वारियर्स का ट्विट

Advertisment
Advertisment

कप्तान का चयन काफी मुश्किल था

बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग के पांचवे सीजन में बदला कप्तान अब यह स्टार खिलाड़ी होगा टीम का अगला कप्तान 4

बंगाल वारियर्स के लिए कप्तान का चयन करना काफी मुश्किल भरा था, क्योकि उनकी टीम में काफी सारे सीनियर खिलाड़ी थे, जिनको वे कप्तान बना सकते थे, लेकिन उन्होंने प्रो कबड्डी के दूसरे सीजन में यू मुम्बा को जिताने वाले सुरजीत नरवाल को कप्तानी का भार सौंपा. सुरजीत के अलावा टीम में दक्षिण कोरिया के स्टार खिलाड़ी जेंग कुन ली है, जिन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान अपनी टीम की कप्तानी की थी. सुरजीत इस खेल के बेहतरीन डिफेंडरों में से एक हैं, जो कि अपनी पावरफुल टेकलिंग और सोलो बॉडी ब्लॉक्स के लिए जाने जाते है, जिससे बचना काफी मुश्किल होता है. प्रो कबड्डी लीग में अब तक इन 5 टीमो ने जीते है सबसे ज्यादा मैच, ये रही पूरी लिस्ट

बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग के पांचवे सीजन में बदला कप्तान अब यह स्टार खिलाड़ी होगा टीम का अगला कप्तान 5
photo credit : Getty images