कबड्डी से जुड़ना सम्मान की बात : कमल हासन 1

प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में तमिल थलैवाज टीम के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किए गए अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन ने कहा कि पूर्वजों द्वारा विकसित खेल से जुड़ना सम्मान की बात है। टूनार्मेट हैदराबाद में 28 जुलाई से शुरू होगा।

तमिल थलैवाज का स्वामित्व पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और व्यापारी एन.प्रसाद के पास है।  रहाणे ने किया खुलासा, बताया क्यों विराट कोहली के लिए कप्तानी करना हो गया है आसान

Advertisment
Advertisment

हासन ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, “मैं कबड्डी खेल से जुड़ने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जिसे हजारों साल पहले हमारे पूर्वजों ने विकसित किया। मैं खुश हूं कि टीम के मालिकों ने मुझे चुना।”

बयान के मुताबिक, हासन का टीम से जुड़ना इसके सदस्यों के लिए बड़ी प्रेरणा होगी।
IIFA में छाये एमएस धोनी, सलमान, शाहरुख सबको दिया मात
हासन इन दिनों ‘बिग बॉस’ के तमिल संस्करण के साथ व्यस्त हैं। वह जल्द ही बहुभाषी आगामी कॉमेडी ‘शबाश नायडू’ पर काम शुरू करेंगे।