कबड्डी के ये 5 खिलाड़ी पुलिस विभाग में भी है बड़े अधिकारी, जी जान से करते है देश की सेवा 1

भारत का राष्ट्रीय खेल भले ही हॉकी हो लेकिन इस देश में 90 प्रतिशत से अधिक जनता क्रिकेट से बेहद प्यार करती, लेकिन पिछले कुछ सालों में देश के खेल प्रेमियों ने अपनी इस तस्वीर को थोड़ा सा बदला हैं और उन्होंने बाकि खेलों को भी तरजीह देना शुरू किया हैं, जिसमे कबड्डी प्रमुख रूप से हैं. कबड्डी एक ऐसा खेल हैं जिसे हर भारतीय ने अपने बचपन के दिनों में जरुर खेला होगा क्योकि ये खेल ऐसा हैं.

अब इस समय इस खेल को भी भारत ने विश्व के मानचित्र में एक बड़े रूप में प्रदर्शित किया हैं, और कबड्डी की लीग ने ना जाने कितने खिलाड़ियों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका दिया हैं. हम आपको आज ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पुलिस विभाग में अधिकारी हैं.ये रहे प्रो कबड्डी लीग के वो चार खिलाड़ी जिन्होंने चार सीजनो में जीता है मोस्ट वैलुयब्ल प्लेयर (एमवीपी ) का ख़िताब

Advertisment
Advertisment

(1) अनूप कुमार

कबड्डी के ये 5 खिलाड़ी पुलिस विभाग में भी है बड़े अधिकारी, जी जान से करते है देश की सेवा 2

कबड्डी के खेल में इस नाम से सभी परचित होंगे इन्हें कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता हैं. अनूप कुमार ने कबड्डी में भारत का नाम काफी ऊपर तक लेकर गए हैं और वे इस खेल के एक स्टार खिलाड़ी हैं. अनूप ने भारत की टीम को एशियन गेम्स. साउथ एशियन गेम्स और वर्ल्ड कप में जिताने में अहम योगदान दिया था. लेकिन काफी कम लोग इस बारे में जानते हैं कि इस स्टार रेडर खिलाड़ी का जीवन का एक और पहलू हैं, जिसमे वो खाकी यूनिफार्म में दीखता हैं. अनूप हरियाणा पुलिस में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस हैं. अनूप के पिताजी भारतीय सेना में सूबेदार की पोस्ट पर थे और इस मामले में वे अपने पिता के नक्शेकदम पर चले हैं. अनूप को कबड्डी खेलने से जब भी फुर्सत मिलती हैं तो वे अपनी इस जिम्मेदारी को निभाने लगते हैं.

(2) अजय ठाकुर

Advertisment
Advertisment

कबड्डी के ये 5 खिलाड़ी पुलिस विभाग में भी है बड़े अधिकारी, जी जान से करते है देश की सेवा 3

 

भारतीय टीम के स्टार रेडर अजय ठाकुर जिन्होंने प्रो कबड्डी लीग के पिछले सीजन में कुछ खास नहीं किया था, लेकिन वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने वापसी करते हुए इस बात को साबित कर दिया कि वे इस खेल के स्टार रेडर हैं. अजय ने वर्ल्ड कप के बेस्ट रेडर का खिताब अपने नाम पर किया था. हिमांचल सरकार की अप्रैल में हुयी कैबिनेट मीटिंग के दौरान इस बात का निर्णय हुआ कि अजय को डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस बना दिया जाए.

(3) सोनू नरवाल

कबड्डी के ये 5 खिलाड़ी पुलिस विभाग में भी है बड़े अधिकारी, जी जान से करते है देश की सेवा 4

2010 में जब भारतीय कबड्डी टीम ने एशियन गेम्स में जीत हासिल की थी तब उस समय सोनू नरवाल भारतीय टीम का हिस्सा थे. जिसके बाद उनके प्रदर्शन की काफी सरहाना हुयी थी और इसके बाद हरियाणा सरकार ने उन्हें पुलिस विभाग में डीएसपी की पोस्ट दे दी. अपनी पुलिस की नौकरी के बारे में इस खिलाड़ी ने बताया कि जब मैं पुलिस में नौकरी करता हूँ तो उस समय मैं अपराधियों को पकड़ने का मजा लेता हूँ और जब कबड्डी खेलता हूँ तो खेल का मजा लेता हूँ, मैं दोनों ही चीजों को मिक्स नहीं कर सकता हूँ क्योकि मुझे पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे के तहत नौकरी मिली हैं.कबड्डी लीग शुरू होने से पहले ये स्टार खिलाड़ी करते थे कुछ और काम अब है कबड्डी के सबसे बड़े स्टार, जाने खिलाड़ियों के पहले प्रोफेशन

(4) बाजीराव होडागे

कबड्डी के ये 5 खिलाड़ी पुलिस विभाग में भी है बड़े अधिकारी, जी जान से करते है देश की सेवा 5

विवो कबड्डी के पांचवे सीजन में दबंग दिल्ली की टीम ने नीलामी के दौरान 44.50 लाख रूपए में महाराष्ट्र के खिलाड़ी और पुलिस में काम करने वाले बाजीराव होडागे को टीम में शामिल किया. टीम के डिफेन्स को मजबूती देना वाला ये खिलाड़ी महाराष्ट्र पुलिस में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाता हैं, जब उन्हें कबड्डी से फुर्सत मिलती हैं.

(5) महेंद्र गणेश राजपूत

कबड्डी के ये 5 खिलाड़ी पुलिस विभाग में भी है बड़े अधिकारी, जी जान से करते है देश की सेवा 6

 

इस सीजन गुजरात फार्च्यून से खेलने वाले यह लम्बा रेडर महाराष्ट्र पुलिस में अधिकारी हैं. प्रो कबड्डी लीग में अब तक इस खिलाड़ी ने 32 मैच खेले हैं जिसमे इस खिलाड़ी ने 103 रेड पॉइंट्स दर्ज किये हैं, इनमे से 95 पॉइंट्स इस खिलाड़ी ने रेड के जरिये अर्जित किये हैं. अपनी पुलिस की नौकरी के बारे में बोलते हुए महेंद्र ने कहा कि “जब मैं कबड्डी नहीं खेलता हूँ तब उस समय मैं पुलिस की नौकरी करता हूँ.” बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग के पांचवे सीजन में बदला कप्तान अब यह स्टार खिलाड़ी होगा टीम का अगला कप्तान