सीएएस ने खारिज की रूस के नौकायन खिलाड़ियों की अपील 1

रियो डी जेनेरियो, 3 अगस्त (आईएएनएस)| खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने रूस के 17 नौकायान खिलाड़ियों की ओलम्पिक में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित करने के खिलाफ की गई अपील को खारिज कर दिया है।

ब्राजील के महानगर रियो डी जेनेरियो में शुक्रवार से ओलम्पिक खेलों-2016 की शुरुआत हो रही है।

Advertisment
Advertisment

समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, विश्व नौकायान महासंघ (एफआईएसए) ने इससे पहले रूस के 28 नौकायान खिलाड़ियों में से सिर्फ छह खिलाड़ियों को ही ओलम्पिक में खेलने की मंजूरी दी थी जबकि बाकी खिलाड़ियों को ओलम्पिक में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

वेबसाइट ‘इनसाइडदगेम्स डॉट बिज’ के मुताबिक, एफआईएसए के प्रतिबंध के बाद एलएम4-, एलडब्ल्यू2एक्स, एम8+, डब्ल्यू8+ श्रेणियों में क्वालीफाई करने वाली रूस की नौकायन टीमों पर भी प्रतिबंध लग गया है।

इन श्रेणियों के तहत अब अन्य नौकायन टीमों को उनकी रैंकिंग के हिसाब से प्रवेश दिया जाएगा।