सचिन तेंदुलकर के दिए गिफ्ट को लेकर जिम्नास्टिक दीपा करमाकर का बयान 1

हाल ही में संपन्न हुये रियो ओलम्पिक में शानदार खेल दिखाने वाली दीपा करमाकर ने बयान दिया है, कि वो ऐसा कभी सोच भी नही सकती कि जो उपहार उनको क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने दिया है वो उसे वापस कर देगी. गौरतलब है, कि सचिन ने दीपा को गिफ्ट में एक BMW कार दी थी.

दीपा ने 2016 में ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। किसी भी ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाली वे पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट हैं, इस ओलम्पिक में उन्होंने फाइनल तक का सफ़र तय किया परन्तु फाइनल में मामूली अंतर से चूक गयी और कांस्य पदक नही जीत पाई. उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुये भारतीय पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने दीपा को स्वयं उनसे मिलकर एक चमचमाती हुई BMW कार उपहार स्वरुप भेंट किया था.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: इस गेंदबाज़ से डरते थे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर

खबर यह है, कि जहाँ दीपा रहती है अगरतला में वहाँ की सड़के काफी खराब है ओर अगरतला में कोई BMW का शोरूम भी नही है, जिस कारण दीपा मास्टर ब्लास्टर द्वारा दी गयी कार को लौटाने का सोच रही है.

दीपा ने कहा, कि

“वो सचिन की बहुत बड़ी फैन है और सचिन के हाथो मिली कार को वापस करने का वो सोच भी सकती. सचिन ने खुद अपने हाथो से दीपा को कार की चाबी दी थी.”

दीपा के अनुसार वो पल उनकी जिंदगी का काफी बड़ा पल था जिसको वो कभी भी भुला नही सकती.

Advertisment
Advertisment

दरसल आपको बाते दे, कि दीपा कार लौटने की बजाये दूसरी कार चाहती है, जो उनके शहर में आसानी से उपलब्ध हो सके और ना ही सचिन सर का गिफ्ट वापस करना पड़े.

यह भी पढ़े: सचिन की बेटी सारा के जन्मदिन की अनदेखी तस्वीरें, जीती है रॉयल लाइफ

दीपा के पिता दुलाल करमाकर और उनके कोच बी. नंदी ने भी यही गुजारिश की हैदराबाद के बैडमिनटन संघ से की है, कि यदि वो BMW कार के स्थान पर उनको पैसे दे देंगे तो दीपा ओर उनके पुरे परिवार के लिये आसान हो जायेगा.

दीपा के साथ साथ रियो में लाजवाब खेल के लिये पी वी सिन्धु और साक्षी मालिक को भी BMW कार उपहार स्वरूप दी गयी है.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.