केन्या नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में तीसरे स्थान पर रहे किपरोप 1
Asbel Kiprop of Kenya reacts after winning the men's 1500m event during the 15th IAAF World Championships at the National Stadium in Beijing, China August 30, 2015. REUTERS/Lucy Nicholson

ओलम्पिक चैम्पियन (2008) एस्बेल किपरोप को केन्या के नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, किपरोप ने 2008 बीजिंग ओलम्पिक में 1,500 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता था।

केन्या के नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उन्हें ओलम्पिक में कांस्य पदक विजेता टिमोथी चेरुइयोत से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment
Advertisment

इस रेसर के बाद चेरुइयोत ने कहा, “सही बात यह है कि किपरोप के हारने से यह साबित नहीं होता कि उनका संघर्ष रुक गया है। मैं जानता हूं कि वह राष्ट्रीय ट्रायल के दौरान फिर से वापसी करेंगे, क्योंकि उनकी हालत अब एक घायल शेर की तरह है।”  विराट कोहली भी दोहरा रहे है वहीं गलती जो महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में लगातार दोहराई

केन्या में अगले सप्ताह केन्या में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप हेतु टीम के चयन के लिए ट्रायल करेंगे।

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन अगस्त में लंदन में होगा  जड़ेजा के पिता बनने पर अब टीम के कप्तान विराट कोहली ने दी 2 दिन बाद कुछ इस अंदाज में बधाई