पदक विजेता चीनी तैराक को दर्शकों के सामने मिला शादी का प्रस्ताव 1

रियो डी जनेरियो, 15 अगस्त (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन की तैराक ही जी ने रियो ओलम्पिक में डाइविंग में महिलाओं की तीन मीटर स्प्रिंगबोर्ड स्पर्धा में रजत पदक जीता लेकिन यह जीत उनके लिए तब और भी खास बन गई, जब उनके प्रेमी और हमवतन डाइवर किन काई ने उन्हें सबके सामने शादी का प्रस्ताव दिया। 

किन ने स्वयं भी इस स्पर्धा के पुरुष वर्ग में कांस्य पदक जीता।

Advertisment
Advertisment

रियो के मारिया लेंक एक्वेटिक्स सेंटर में रविवार को किन ने दर्शकों के सामने ही अपनी प्रेमिका और चीन की महिला डाइवर ही जी को शादी का प्रस्ताव दिया।

प्रस्ताव से हैरान और भावुक ही जी ने किन के इस शादी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।

किन ने रियो ओलम्पिक में पुरुषों की सिंक्रोनाइज्ड तीन मीटर स्प्रिंगबोर्ड स्पर्धा में काओ युआन के साथ कांस्य पदक जीता।

यह भी पढ़े: रियो ओलम्पिक (वॉल्ट) : किस्मत ने नहीं दिया साथ, पदक से चूकीं दीपा

Advertisment
Advertisment

देखें विडियो