नरसिंह की जगह दूसरा कोई नहीं जायेगा रियो: आइओए 1

भारतीय पहलवान नरसिंह के ओलम्पिक में जाने के सपने पर इस समय संकट के बादल छाये हुये है, ऐसे में सबकों उम्मीद थी कि नरसिंह के डोप टेस्ट में फेल होने के बाद अब सुशील कुमार कों एक बार फिर ओलम्पिक का टिकट मिल सकता है.

हालाँकि अब सुशील के प्रसंशको के लिए काफी बुरी खबर सामने आई है, भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष रामचंद्रन श्रीनिवासन ने ऐसी किसी भी सम्भावना से इंकार किया है. श्रीनिवासन के अनुसार अगर नरसिंह यादव रियो नहीं जा पाते है, तो भारत का 74 kg वेट का कोटा खाली रहेगा, लेकिन सुशील कुमार कों इस जगह पर रियो नहीं भेजा जायेगा.

Advertisment
Advertisment

रामचन्द्र ने प्रसिद्ध अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए आज खुलासा किया है, कि

“अगर नरसिंह रियो गेम्स में भाग नहीं लेते हैं तो उनकी जगह सुशील के जाने की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने ट्रायल्स में भाग नहीं लिया था.”

रियो में सुशील के नहीं जाने दिए जाने के पीछे उन्होंने सुशील के ट्रायल्स में भाग लेने कों कारण बताया है, इसके साथ ही उन्होंने उस खबर को सिरे से ख़ारिज किया कि सुशील कुमार ही नरसिंह यादव के रियो ओलम्पिक में जाने कों रास्ते में अड़चन पैदा कर रहे है, उन्होंने कहा इसमें सुशील का कोई हाथ नहीं है.

गौरतलब है, कि जब से नरसिंह यादव का रियो में चयन हुआ है, तब से सुशील कुमार नरसिंह से खुद को बेहतर बताते हुए उनकी जगह भारत का रियों में प्रतिनिधित्व करने की सिफारिस कर चुके है, लेकिन कोर्ट के साथ आइओए ने भी इसे खारिज कर दिया था.

भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष रामचंद्रन श्रीनिवासन ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“वह नाडा की सिफारिश आने के बाद ही कुछ कहेंगे. अगर नरसिंह रियो नहीं जाते हैं तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा. वह शानदार फॉर्म में हैं और वह मेडल के प्रबल दावेदार हैं. जहां तक आईओए की बात है तो हम वही करेंगे जो नाडा हमें कहेगी. अगर एजेंसी हमें कहेगी कि नरसिंह भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते, तो हम उन्हें नहीं भेजेंगे.”

nishant

मै हमेशा से अपने करियर कों एक स्पोर्ट्स लेखक के रूप में लोगों के सामने पेश करना...