ओलम्पिक चैम्पियन डिबाबा ने जीती ग्रेट मैनचेस्टर मैराथन 1

तीन बार की ओलम्पिक ट्रैक चैम्पियन तिरुनेश डिबाबा ने ग्रेट मैनचेस्टर रन मैराथन को जीत ली है। उन्होंने चौथी बार इस मैराथन में खिताबी जीत हासिल की। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पुरुष वर्ग में अमेरिका की डाथान रिट्जेनहेन ने अपने हमवतन बर्नार्ड लागाट को मात देकर खिताब जीता है।  न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में खूब चला कोहली और धवन का बल्ला सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ

डिबाबा ने इस मैराथन को 31 मिनट और तीन सेकेंड में पूरा किया। इसके अलावा, महिला वर्ग में फ्रांस की क्रिस्टेले डाउने (33 मिनट आठ सेकेंड) को दूसरा और ब्रिटेन की केटरीना वूटोन (33 मिनट और 18 सेकेंड) ने तीसरा स्थान हासिल किया।

Advertisment
Advertisment

रिट्जेनहेन ने पुरुष वर्ग में मैराथन को 28 मिनट और छह सेकेंड में पूरा किया, वहीं तीसरे स्थान पर रहे दक्षिण अफ्रीका के धावक स्टीफन मोकोका ने 28 मिनट 22 सेकेंड और एंडी वेर्नोन ने 28 मिनट और 26 सेकेंड में इस रेस को पूरा किया।

इस ग्रेट मैनचेस्टर रन मैराथन में 10,000 से भी अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि मैनचेस्टर एरीना में पिछले सप्ताह सोमवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद इस मैराथन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।  विराट-धोनी नहीं बल्कि भारतीय टीम का यह दिग्गज खिलाड़ी दिलायेगा भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी

इस आतंकवादी हमले में मारे गए 22 लोगों को श्रृद्धांजलि देने के लिए मैराथन में शामिल हुए लोगों ने एक मिनट का मौन भी रखा।