एशिया ड्रीम xi: विराट कोहली की कप्तानी में अगर इन 11 एशियाई खिलाड़ियों को मिला कर बनाई जाए टीम तो इसे हराना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन होगा 1
Photo Credit : Getty Images

दोस्तों साल 2017 अपने समापन की ओर आ गया है और हर साल की तरह हमें इस साल 2017 में भी बहुत शानदार क्रिकेट देखने को मिली. कई खिलाड़ियों ने इस साल 2017 में बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाये और कई उपलब्धियां अपने नाम की.

साल 2017 श्रीलंका को छोड़ एशिया की बाकि सभी टीमों के लिए भी काफी अच्छा रहा. जहां भारतीय टीम इस साल नंबर 1 वनडे टीम के स्थान में पहुंची, तो वही पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की, वही बांग्लादेश की टीम ने भी इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी. अफगानिस्तान ने भी इस साल वेस्टइंडीज जैसी टेस्ट खेलने वाली टीम को वनडे मैच में हराया.

Advertisment
Advertisment

साल 2017 के समापन के अवसर पर हम आपकों अपने इस खास लेख में आज साल 2017 की बेस्ट एशिया इलेवन की टीम के बारे में बताएंगे.

आइये डालते है एक नजर बेस्ट एशिया इलेवन 2017 पर :

रोहित शर्मा 

एशिया ड्रीम xi: विराट कोहली की कप्तानी में अगर इन 11 एशियाई खिलाड़ियों को मिला कर बनाई जाए टीम तो इसे हराना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन होगा 2

Advertisment
Advertisment

ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते है और यह बात उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ इस साल 153 गेंद में 208 रन का अपना दोहरा शतक लगाकर एक बार फिर अपने प्रशंसको को बता दी थी.

रोहित के लिए यह साल काफी खास रहा उन्होंने इस साल अपने खेले 20 वनडे मैच की 20 पारियों में 75.64 की बेमिसाल औसत से 1286 रन बनाये और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100.00 का रहा. वही उन्होंने इस साल 6 शतक व 5 अर्धशतक बनाये, इसलिए रोहित ही बेस्ट एशिया इलेवन की टीम की ओपनिंग करने के हक़दार है.

तमीम इक़बाल 

tamim

बांग्लादेश के तमीम इक़बाल तकनिकी रूप से काफी सक्षम खिलाड़ी है. इस खिलाड़ी ने भी साल 2017 में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है. तमीम ने साल 2017 में अपने खेले 12 वनडे मैच की 11 पारियों में 64.60 की औसत से 646 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 2 शतक व 4 फिफ्टी लगाई, इसलिए रोहित के साथ एशिया बेस्ट इलेवन की ओपनिंग करने के लिए सही जोड़ीदार तमीम इक़बाल ही है.

विराट कोहली (कप्तान)

kohli

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ही इस बेस्ट एशिया इलेवन की टीम की कप्तानी करेंगे और उनके लिए भी यह साल काफी यादगार रहा है उन्होंने इस साल अपने खेले 26 वनडे मैच की 26 पारियों में 76.84 की शानदार औसत से 1460 रन बनाये और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 99.11 का रहा.

उन्होंने इस साल 6 शतक व 7 अर्धशतक बनाये, वही उनका भारतीय टीम की कप्तानी में भी शानदार रिकॉर्ड रहा, इसलिए विराट ही बेस्ट एशिया इलेवन की टीम की कप्तानी व नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के हक़दार है.

बाबर आजम 

babar

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम का भी इस टीम में स्थान पक्का है, क्योंकि बाबर आजम ने इस साल वनडे क्रिकेट में 18 मैचों की 17 पारियों में 67.07 की शानदार औसत से 872 रन बनाये है और इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक व 2 अर्धशतक निकले है.

शाकिब उल हसन 

shakib

दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर शाकिब उल हसन पिछले कई सालों से लगातार क्रिकेट की दुनिया में शानदार प्रदर्शन कर रहे है और इस साल भी उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ ही रहा है उन्होंने इस साल खेले अपने 14 वनडे मैच की 12 पारियों में 35.83 की औसत से 430 रन बनाये है.

वही उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बांग्लादेश के लिए इस साल 6 विकेट भी लिए हुए है. एक स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर शाकिब से अच्छा खिलाड़ी एशिया में और कोई नहीं है, इसलिए उनकी भी जगह इस टीम में बनती है.

महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर)

एशिया ड्रीम xi: विराट कोहली की कप्तानी में अगर इन 11 एशियाई खिलाड़ियों को मिला कर बनाई जाए टीम तो इसे हराना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन होगा 3

महेंद्र सिंह धोनी इस बेस्ट एशिया इलेवन टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे. धोनी के लिए भी यह साल खासा अच्छा रहा है. उन्होंने इस साल 28 मैच की अपनी 22 पारियों में 60.61 की औसत से 788 रन बनाये है धोनी ने इस साल एक शतक व फिफ्टी लगाई है.धोनी टीम की पारिस्थिति के हिसाब से खेलने की भी काबिलियत रखते है और अंत के कुछ ओवरो में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर सकते है.

हार्दिक पंड्या 

एशिया ड्रीम xi: विराट कोहली की कप्तानी में अगर इन 11 एशियाई खिलाड़ियों को मिला कर बनाई जाए टीम तो इसे हराना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन होगा 4

भारतीय टीम के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को भी बेस्ट एशिया इलेवन में बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जगह मिल रही है, हार्दिक पंड्या ने इस साल अपने खेले 28 वनडे मैच में 34.81 की औसत से 557 रन बनाये है वही इस दौरान हार्दिक का 120.56 का शानदार स्ट्राइक रेट रहा है. वही हार्दिक पंड्या ने अपनी गेंदबाजी से भी 36.27 की औसत से 29 विकेट लिए है.

इमाद वसीम

imad

पाकिस्तान के उभरते हुए ऑलराउंडर इमाद वसीम ने इस साल वनडे क्रिकेट में 16 मैचों की 10 पारियों में 26.83 की औसत से 161 रन बनाये है. वही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 98.77 का रहा है. इमाद ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान की टीम के लिए 4.38 की बहुत ही शानदार इकॉनामी से 9 विकेट भी लिए हुए है, इसलिए वह भी टीम में रहने के पुरे हकदार है.

राशिद खान 

rashid

अगर हम आपकों राशिद खान के इस साल के आँकड़े दिखायेंगे, तो आप भी हैरत में पड़ जायेंगे. अफगानिस्तान के राशिद खान ने इस साल अपने खेले 16 वनडे मैच में 10.44 की शानदार औसत व 3.80 की बेहतरीन इकॉनामी के साथ अपनी टीम के लिए 43 विकेट लिए हुए है. इसलिए बेस्ट एशिया इलेवन में मुख्य स्पिनर की भूमिका राशिद खान ही निभायेंगे.

हसन अली 

hasan

हसन अली के लिए यह साल एक सपने की तरह रहा है. हसन अली इस साल अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते 18 मैचों में 17.04 की बहुत ही शानदार औसत से 45 विकेट लिए है. हसन अली आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में मैंन ऑफ़ द टूर्नामेंट भी रहे थे. इसलिए उनका भी स्थान बेस्ट एशिया इलेवन टीम में बनता है.

जसप्रीत बुमराह

एशिया ड्रीम xi: विराट कोहली की कप्तानी में अगर इन 11 एशियाई खिलाड़ियों को मिला कर बनाई जाए टीम तो इसे हराना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन होगा 5

भारत के इस उभरते हुए युवा तेज गेंदबाज ने अपनी योर्कर गेंदों से बहुत कम समय में अपनी एक बड़ी पहचान बना ली है, डेथ ओवेर्स स्पेसिलीस्ट मानें जाने वाले जसप्रीत बुमराह का भी एशिया बेस्ट इलेवन टीम में स्थान तय है. बुमराह ने साल 2017 में अपने खेले 22 मैचों में 52.92 की औसत व 5.14 की इकॉनामी से 38 विकेट लिए है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul