नामीबिया को हरा अफगानिस्तान ने दी पूर्व कप्तान को यादगार विदाई, भावुक हुए असगर अफगान 1

ICC T20 World Cup 2021: यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में आज ग्रुप 2 में अफगानिस्तान और नामीबिया की टीमें आपस में भिड़ी. अपना आखिरी मैच खेल रहे पूर्व कप्तान असगर अफगान को अफगानिस्तान ने जीत के साथ विदाई दी.

62 रन से जीती अफगानिस्तान

Advertisment
Advertisment

अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में नामीबिया की टीम अफगानिस्तान से मिले 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी तरह से बिखर गई. नामीबिया ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 98 रन ही बना सकी. इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने नामीबिया को 62 रनों के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज की. पूर्व कप्तान असगर अफगान को जीत के साथ ही विदाई दी, जिन्होंने आज अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच अफगानिस्तान के लिए खेला. अफगानिस्तान की टीम अपने ग्रुप में 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है.

बिखर गई नामीबिया की टीम

नामीबिया को हरा अफगानिस्तान ने दी पूर्व कप्तान को यादगार विदाई, भावुक हुए असगर अफगान 2

अफगानिस्तान की तरफ से रखे गए 161 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही नामीबिया की टीम इसे चेज करने में नाकाम रही. टीम की तरफ से एक भी बड़ी साझेदारी नहीं बनी, जो कि हार की बड़ी वजह बनी. नामीबिया की तरफ से सबसे ज्यादा 26 रन डेविड वीजा ने बनाए. उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को नहीं छुआ सका. पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 98 रन ही बना सकी. अगानिस्तान टीम के सबसे सफल गेंदबाज हामिद हसन और नवीन उल हक रहे, जिन्होंने 3-3 विकेट चटकाए.

असगर अफगान को मिला गार्ड ऑफ ऑनर

नामीबिया को हरा अफगानिस्तान ने दी पूर्व कप्तान को यादगार विदाई, भावुक हुए असगर अफगान 3

Advertisment
Advertisment

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने पावर प्ले में बढ़ियां बल्लेबाजी की. टीम को पहला झटका 53 रन के कुल स्कोर पर लगा, जब हजरतुल्लाह जजई 27 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे विकेट के रुप में रहमनुल्लाह गुरबाज 4 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद अपना आखिरी मैच खेल रहे असगर अफगान ने 23 गेंदों में शानदार 31 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का निकला.

वहीं, नामीबिया की टीम ने असगर अफगान के आखिरी मैच को यादगार बनाते हुए उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मैच में ओपनर मोहम्मद शहजाद ने सबसे ज्यादा 33 गेंदों पर 45 रन बनाए. और कप्तान मोहम्मद नबी ने तेज तर्रार 17 गेंदों पर 32 रन बनाए. नामीबिया की ओर से ट्रंपलमैन एक बार फिर से सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2 विकेट चटकाए.