वेस्टइंडीज दौरे के लिए अहमद शहजाद और कामरान अकमल की हो सकती है टीम में वापसी 1

दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल और सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद को वेस्टइंडीज के विरुद्ध आगामी एकदिवसीय और टी -20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम में शामिल किये जाने की संभावना है. गौतम गंभीर और केपी भास्कर के बीच विवाद पर डीडीसीए ने दोनों से मांगी सफाई, मुश्किल में पड़ सकते है, भारत के दिग्गज खिलाड़ी

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की चयन समिति, जिसका नेतृत्व पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक करेंगे, समिति  बुधवार को कैरेबियन दौरे के लिए सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा करेंगी, जिसमें पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) दूसरे संस्करण में प्रभावित करने फखडर जमान (लाहौर कलकडर्स), शदाब खान (इस्लामाबाद संयुक्त), रुमान रायस (इस्लामाबाद संयुक्त) और उस्मान खान शिनवारी (कराची किंग्स) पर चयन समिति की नज़रे होगी.

Advertisment
Advertisment

टीम के चयन के दौरान सबसे महत्वपूर्ण बात यह होगी,  कि पूर्व एकदिवसीय कप्तान अजहर अली और अनुभवी ऑल राउंडर मोहम्मद हाफिज भी टीम में अपनी जगह बनाए रखने में सफल होंगे या नहीं. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 5 मैचो की एकदिवसीय सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अज़हर अली को टीम की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था. फ़ोटो: देखे बिना मेकअप के कैसी नज़र आती है क्रिकेटर्स की सुंदर वाइफ

पाकिस्तानी टीम वेस्टइंडीज पर 4 टी-ट्वेंटी, 3 एकदिवसीय और 3 टेस्ट मैचो की सीरीज खेलेगी, जिसका आगाज 26 मार्च को होगा.

टेस्ट मैचो की सीरीज के लिए टीम का ऐलान बाद में किया जायेगा.

35 वर्षीय दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ कामरान अकमल ने अब तक पाकिस्तान के लिए 154 एकदिवसीय मैचो में 26 की औसत से 3168 रन बनायें है, जिस दौरान अकमल ने 124 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 5 शतक और 10 अर्धशतक भी लगायें हैं. वर्ष 2013 के बाद अकमल ने कोई भी एकदिवसीय मैच नहीं खेला हैं. मयंती लैंगर को लेकर लोगों के गेंदे कमेंट्स देखने के बाद स्टुअर्ट बिन्नी ने ब्लॉक किया अपना इन्स्टाग्राम अकाउंट

Advertisment
Advertisment

संभावित टीम:-

सरफराज अहमद (कप्तान), कामरान अकमल, फखर ज़मान, अहमद शहजाद, बाबर आज़म, शोएब मलिक, उमर अकमल, इमाद वासिम, मोहम्मद नवाज, शदाब खान, हसन अली, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, मोहम्मद अमीर, रुमान रय, उस्मान खान शिनवारी

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.