अलीशा अब्दुल्लाह ने ख़ारिज की 'साय्थन' फिल्म से जुड़े होने की अफवाह 1

भारत की पहली महिला राष्ट्रीय रेसिंग चैंपियन अलीशा अब्दुल्लाह ने उनके ‘साय्थन’ फिल्म से जुड़े होने की अफवाहों को ख़ारिज किया है.

अलीशा ने sportzwiki से ख़ास बातचीत के दौरान बताया, कि

Advertisment
Advertisment

“मुझे इस फिल्म के लिए रोल ऑफर किया गया था. लेकिन कुछ कारणों की वजह से मैंने इस रोल के लिए मना कर दिया, मैंने ना ही  इस फिल्म में एक्टिंग की है और ना ही फिल्म में मैंने कोई भूमिका निभाई है. मेरे इस फिल्म से जुड़े होने की बात पूरी तरह से अफवाह है.”

अलीशा के साय्थन फिल्म में लीड रोल को लेकर अफवाहों ने तब तूल पकड़ा जब फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने उनका नाम बतौर मुख्य अभिनेत्री इस्तेमाल किया.

अलीशा ने 13 साल की उम्र में ही MRF नेशनल गो कार्ट चैंपियनशिप जीती थी. अलीशा पिछले साल पहली भारतीय महिला बनी थी जिनको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पोडियम पर स्थान मिला था. उन्होंने TOYOTA VIOS कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पांचवा स्थान हासिल किया था.

अलीशा ने 2014 में इम्बुरु कुथिरायी फिल्म में एक मशहुर महिला बाइक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी, अलीशा के आइडल है माइकल शुमाकर, उनका कहना था कि शुमाकर कि दुर्घटना के बाद उन्होंने F1 रेस देखना बंद कर दिया था.

यह भी पढ़े : भारत रैंकिंग के लिए नहीं खेलता : कोहली

Advertisment
Advertisment

 

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...