पूर्व भारतीय कप्तान अरुण लाल ने ढूढ़ निकाला राशिद खान का तोड़, कहा ऐसे जीत सकती है इंडिया 1

बांग्लादेश को टी-20 सीरीज में 3-0 से हराने वाली अफगानिस्तान टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है. जिसे भारत के खिलाफ 14 जून से 18 जून तक अपना पहला टेस्ट मैच खेलना है. यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच बेंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

होने वाले इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूद नही होंगे. उनकी जगह अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे. अफगानिस्तान टीम के पास राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे शानदार स्पिनर गेंदबाज हैं. ये दोनों भारत के सामने अपने पहले टेस्ट मैच में चुनौती पैदा कर सकते हैं. हालांकि ऐसा पूर्व भारतीय खिलाड़ी अरुण लाल नही मानते हैं.

Advertisment
Advertisment

राशिद खान को लेकर ये कहा अरुण लाल ने

पूर्व भारतीय कप्तान अरुण लाल ने ढूढ़ निकाला राशिद खान का तोड़, कहा ऐसे जीत सकती है इंडिया 2

1981 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले अरुण लाल ने कहा

”हालांकि अफगानिस्तान के पास राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे प्रतिभावान युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके पास पांच दिवसीय मैच का अनुभव नही है. जहां उनके पास अनुभव की कमी होगी तो वहीं भारतीय टीम विराट कोहली के बिना भी मजबूती के साथ खेल रही होगी.”

टी-20 में नंबर एक रैंक पर मौजूद अफगानिस्तान के राशिद खान को अरुण लाल ने सिर्फ सीमित ओवर का अच्छा गेंदबाज बताते हुए कहा

Advertisment
Advertisment

”राशिद खान अच्छे गेंदबाज हैं, मगर सीमित ओवर में ही. अगर वह इस लंबे समय वाले फॉर्मेट में वाइड नही डालते हैं, तो मेरे लिए आश्चर्य की बात होगी. इस नए प्रारूप में ढलना उनके लिए मुश्किल होगा.”

पूर्व भारतीय कप्तान अरुण लाल ने ढूढ़ निकाला राशिद खान का तोड़, कहा ऐसे जीत सकती है इंडिया 3

वहीं जब अरुण से उनके पहले टेस्ट मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा

”मैं इसको लेकर चिंतित नही था. हां, अभ्यास थोड़ा कम किया था. सेशन शुरु होने वाला था इसलिए मैं अपने पहले टेस्ट मैच के लिए ज्यादा प्रैक्टिस भी नही कर पाया था. लेकिन फिर जैसे-जैसे इनिंग आगे बढ़ी मैंने अपने आपको समायोजित कर लिया था. यह मेरे लिए यादगार दिन था”