कोलकाता में डे नाईट टेस्ट खेलने के बीसीसीआई के प्रस्ताव पर बीसीबी ने लिया ये फैसला 1
A box of used pink cricket balls are pictured on the pitch on the eve of the first day of the first cricket Test Match between England and the West Indies at Edgbaston in Birmingham, central England on August 16, 2017. Moeen Ali is confident it will take more than a pink ball to put him off his stride during England's inaugural day/night Test. There has been much talk about how the pink ball -- required for floodlit Tests as the players' traditional clothing makes the white ball familiar from one-day internationals as unusable as the standard red -- will affect bowlers. / AFP PHOTO / Paul ELLIS / RESTRICTED TO EDITORIAL USE

भारत और बांग्लादेश के बीच अगले महीने तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं। इसके लिए कल बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आने पहुँचने वाली है। भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सामने डे-नाइट टेस्ट मैच का प्रस्ताव रखा था। बीसीसीआई 22 नवंबर से कोलकाता में होने वाले टेस्ट को डे-नाइट करवाना चाहती है।

बीसीबी हुई तैयार

कोलकाता में डे नाईट टेस्ट खेलने के बीसीसीआई के प्रस्ताव पर बीसीबी ने लिया ये फैसला 2

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने डे- नाइट टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई का प्रस्ताव मान लिया है। अब भारतीय टीम 22 नवंबर से अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर होगा।

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई के नये अध्यक्ष सौरव गांगुली डे-नाइट टेस्ट के बड़े पक्षधर रहे हैं। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल का अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने भारत का पहला प्रथम श्रेणी मैच आयोजित करवाया था। पीटीआई के अनुसार गांगुली ने कहा था कि

“मैंने बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन से बात की थी। वे सहमत हैं, वे खिलाड़ियों से बात करना चाहते थे। मुझे यकीन है कि यह डे-नाइट का मैच होगा। वे जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी करेंगे।”

बांग्लादेश के लिए भी पहला मैच

कोलकाता में डे नाईट टेस्ट खेलने के बीसीसीआई के प्रस्ताव पर बीसीबी ने लिया ये फैसला 3

बांग्लादेश ने भी भारत की तरह ही अभी तक डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं खेला है। इसके अलावा अफगानिस्तान और आयरलैंड ही दो ऐसी टीमें हैं, जो अभी भी डे-नाइट टेस्ट मैच से दूर हैं। हालाँकि, भारत और बांग्लादेश की टीम जल्द ही खेलने वाली टीमों से शामिल हो जाएगी।

डे- नाइट टेस्ट मैच के आयोजन तभी किया जा सकता है, जब दोनों बोर्ड इसके लिए तैयार हो। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक सभी टेस्ट पारम्परिक तरीके से हुए हैं। यह पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा।

भारत में पहले डे-नाइट टेस्ट को लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज और कॉमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने ख़ुशी जताई है। उन्होंने इसके साथ ही सौरव गांगुली को भी धन्यवाद कहा। बांग्लादेश के भारत दौरे की शुरुआत 3 नवंबर से हो रही है। पहले तीन टी-20 मुकाबले खेले जायेंगे। इसके बाद 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

Advertisment
Advertisment