मैच के दौरान स्टेडियम में हुए सीरियल ब्लास्ट में आठ लोगों की गई जान और 45 घायल 1
फोटो क्रेडिट-गूगल

अफगानिस्तान से इस समय एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। अफगानिस्तान के आधिकारिक बयान में बताया गया कि वहां पर एक क्रिकेट मैच के दौरान कई बम हमलों मे लगभग आठ लोगों की जान चली गई। घटना जलालाबाद की बताई जा रही है। बता दें कि अफगानिस्तान सरकार मौजूदा समय में क्रिकेट को बढ़ावा देने में लगी हुई है,जबकि वहां के स्थानीय आतंकी सगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं।

इसका खामियाजा आठ लोगों को अपनी जान गंवा कर चुकाना पड़ा। स्टेडियम में हुए कई विस्फोट से लगभग 45 लोग भी घायल हुए। अफगानिस्तान में घटी-घटना क्रिकेट जगत के लिए बड़ा धक्का जैसा है।

Advertisment
Advertisment

पूर्वी नंगारहर प्रांत में हुआ विस्फोट

मैच के दौरान स्टेडियम में हुए सीरियल ब्लास्ट में आठ लोगों की गई जान और 45 घायल 2
फोटो क्रेडिट-गूगल

पूर्वी नंगारहर प्रांत के जलालाबाद में हो रहे मैच का लुफ्त लोग ले रहे थे। उन्हें इस बात की भनक भी नहीं थी कि वो आज अपने जीवन का आखिरी मैच देख रहे हैं। मैच के बीच में स्टेडियम में हुए लगातार कई बम विस्फोट ने आठ मासूस लोगों की जान ले ली और 45 अन्य घायल हो गए। घटना की जानकारी नंगारहर के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अटहुल्ला खोग्यानी ने दी। क्रिकेट जगत के लिए अफगानिस्तान बम विस्फोट गहरा आघात जैसा है।

नाइट में खेला जा रहा था मैच

मैच के दौरान स्टेडियम में हुए सीरियल ब्लास्ट में आठ लोगों की गई जान और 45 घायल 3
फोटो क्रेडिट-गूगल

स्पोर्ट्स स्टेडियम में रमजान के पवित्र महीने में खिलाड़ियों के अलावा भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे। आंतकियों ने निशाना बनाते हुए शुक्रवार की देर शाम कई सीरियल विस्फोट किए। मामले की जांच अभी शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी किसी भी आंतकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

Advertisment
Advertisment

संवेदनशील है इलाका

मैच के दौरान स्टेडियम में हुए सीरियल ब्लास्ट में आठ लोगों की गई जान और 45 घायल 4
फोटो क्रेडिट-गूगल

जिस इलाके में क्रिकेट मैच देख रहे लोगों को निशाना बनाया गया है वो आंतक के लिहाज से काफी संवेदनशील है। पूर्वी अफगानिस्तानी में कई आंतकी संगठन पूर्वी तरह से सक्रिय हैं। खास तौर पर तालिबान और स्लामिक स्टेट का प्रभुत्व ज्यादा है। अफगानिस्तान की सुरक्षा एंजेंसिया इस हमले में इन्हीं दोनों का हाथ मानती हैं। अफगानिस्तान में पूर्वी नंगारहर इससे पहले भी कई बार बम विस्फोट झेल चुका है।