मुक्केबाजी : पहली जूनियर राष्ट्रीय सेमीफाइनल में हरियाणा की 10 मुक्केबाज 1

रोहतक (हरियाणा), 8 नवंबर; पहली जूनियर मुक्केबाजी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के चौथे दिन हरियाणा की 13 सदस्यीय टीम में से 10 मुक्केबाज साई नेशनल बॉक्सिंग अकादमी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही हैं। हरियाणा की संजीता ने 48 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब की सुशीला विता को मात देते हुए जीत हासिल की। इसके बाद मीनाक्षी ने 50 किलोग्राम भारवर्ग में उत्तर प्रदेश की रिंकी इंदर किशोर को मात दी।

हरियाणा की जीत का सफर यहीं नहीं रुका। 52 किलोग्राम भारवर्ग में पूनम ने हिमाचल प्रदेश की दीपिका को परास्त करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। 54 किलोग्राम भारवर्ग में योगिता ने महाराष्ट्र की दिव्या को मात देते हुए अपने राज्य का चौथा कांस्य पदक पक्का कर दिया।

Advertisment
Advertisment

स्थानीय खिलाड़ी प्रियंका ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब की नवदीप कौर को एक तरफा मुकाबले में मात दी। याशि शर्मा ने 60 किलोग्राम भारवर्ग में उत्तर प्रदेश की साक्षी पटेल को हराया। विंका ने 63 किलोग्राम भारवर्ग और दीप्ति ने 66 किलोग्राम भारवर्ग में, राज साइबा ने 70 किलोग्राम भारवर्ग में और सुषमा ने 80 किलोग्राम भारवर्ग में सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए अपने राज्य के लिए 10 कांस्य पदक सुनिश्चित कर दिए हैं।

हालांकि 80 किलोग्राम भारवर्ग से ज्यादा में अलिशा सिंघल और 75 किलोग्राम भारवर्ग में नेहा को क्रमश: राजस्थान की लिपकाशी और पंजाब की दीक्षा राजपूत ने मात देते हुए पदक की दौड़ से बाहर कर दिया।