कैमरून वाइट ने विक्टोरिया क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने का किया फैसला, वजह काफी दिलचस्प है 1
MELBOURNE, AUSTRALIA - OCTOBER 25: Cameron White of Victoria bats during day one of the Sheffield Shield match between Victoria and Tasmania at the Melbourne Cricket Ground on October 25, 2016 in Melbourne, Australia. (Photo by Scott Barbour/Getty Images)

शेफील्ड शील्ड की इस समय की सबसे सफ़ल टीम विक्टोरिया के कप्तान कैमरून वाइट ने विक्टोरिया क्रिकेट की कप्तानी को छोड़ने का फैसला लिया है. विक्टोरिया की टीम ने इस बार शेफील्ड शील्ड को जीता और पहली ऐसी टीम बनी, जिसने लगातार शेफील्ड शील्ड के टाइटल को तीन बार जीता हो. शेफ़ील्ड शील्ड फाइनल के लिए विक्टोरिया टीम में शामिल किये गये फ़वाद अहमद

कैमरून वाइट को विक्टोरिया टीम की कप्तानी 2003 में मिली थी. उस समय वह 20 साल के थे और इतनी छोटी सी उम्र में विक्टोरिया टीम की कप्तानी करने वाले वह पहले खिलाड़ी थे. उसके बाद 2013 में विक्टोरिया टीम की कप्तानी मैथ्यू वेड को मिली थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम में खेलने की वजह से वह ज्यादातर मैच मिस कर जाते है, इसलिए इस बार भी कैमरून वाइट ने ही इस पद को संभाला था.

Advertisment
Advertisment

कैमरून वाइट ने कहा, “मुझे लगता है, कप्तानी करियर अब मेरा पूरा हो चुका है. मैं इसे हमेशा नहीं कर सकता. यह मेरे लिए गर्व की बात थी, लकिन अब इस काम को किसी दूसरे युवा खिलाड़ी को देने का समय आ गया, जो ज्यादा समय तक विक्टोरिया क्रिकेट का साथ देगा.”   विक्टोरिया ने लगातार तीसरी बार जीता ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट

कैमरून वाइट ने आगे कप्तानी के लिए पीटर हैंड्सकोंब का नाम देते हुए कहा, “मैं अब क्रिकेट का मज़ा लेना चाहता हूँ, इसलिए चाहता हूँ, कि कप्तानी किसी और को मिले. मेरे हिसाब से विक्टोरिया क्रिकेट की कप्तानी के लिए पीटर हैंड्सकोंब सही खिलाड़ी है. मैं सिर्फ अपनी राय बता रहा हूँ, इस पर आखिरी फैसला कोच एंड्रू मैकडोनाल्ड का होगा.”

पीटर हैंड्सकोंब ने अब तक विक्टोरिया क्रिकेट की टीम की कप्तानी सिर्फ़ 6 बार की है. पीटर हैंड्सकोंब ऑस्ट्रेलिया A की टीम की कप्तानी भी कर चुके है. पीटर को विक्टोरिया क्रिकेट का कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन वह भी ऑस्ट्रेलिया टीम के अब मुख्य खिलाड़ी बन चुके है, इसलिए वह भी ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ ज्यादा रहेंगे.”  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में हो रही एल्कोहल स्पोंसरशिप अब होगी ख़त्म