श्रीलंका को लगा एक और बड़ा झटका, चंडीमल के बाद यह दिग्गज खिलाड़ी भी हुआ चौथे वनडे से बाहर 1

श्रीलंका टीम के सितारें आज कल गर्दिश में चल रहें हैं. टीम के स्टार खिलाड़ियों का चोटिल होना जारी हैं. अब टीम के मध्यमक्रम चमारा कापूगेदरा भी चोटिल होनी की सूची में शामिल हो गए है. श्रीलंका का ये दिग्गज बल्लेबाज़ तीसरे मैच में मैच के दौरान कमर दर्द स काफी ज्यादा परेशान था.

मैच के दौरान दर्द में देखें गए थे 

Advertisment
Advertisment
श्रीलंका को लगा एक और बड़ा झटका, चंडीमल के बाद यह दिग्गज खिलाड़ी भी हुआ चौथे वनडे से बाहर 2
(Getty Images)

भारत के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते समय में भी उन्हें दर्द में देखा गया था. एक बार बार टीम के फिजियो को भी देखने आना पड़ा था. आप को बता दे कि चमारा कापूगेदरा ने इस मैच में श्रीलंका टीम की कप्तानी भी की थी, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम कुछ खास नही कर पाई थी. इस मैच में भी श्रीलंका को भारत से हार का सामना करना पड़ा था.

सीरीज में लगतार खिलाड़ी हो रहें है चोटिल 

श्रीलंका को लगा एक और बड़ा झटका, चंडीमल के बाद यह दिग्गज खिलाड़ी भी हुआ चौथे वनडे से बाहर 3

श्रीलंका के लिए सीरीज किसी भी बुरे सपने से कम नही रही हैं. टीम के स्टार बल्लेबाज़ दिनेश चंडीमल, कुशल परेरा, असेला गुनारतने, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल, रंगाना हैराथ, दनुषा गुनाथिलका पहले ही चोट की वजह से बाहर हैं. ऐसे में चमारा कापूगेदरा का घायल होना टीम के लिए खतरे की घंटी है. टीम के नियमित कप्तान उपुल थरंगा के ऊपर स्लो ओवर का की वजह से दो मैच का बैन लगा हुआ हैं.

Advertisment
Advertisment

नये कप्तान की हो सकती है घोषणा

श्रीलंका को लगा एक और बड़ा झटका, चंडीमल के बाद यह दिग्गज खिलाड़ी भी हुआ चौथे वनडे से बाहर 4

बोर्ड अब भारत के खिलाफ नए कप्तान की घोषणा कर सकती है. नए कप्तान के रूप में सबसे आगे नाम लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज के चल रहें हैं. बोर्ड एक बार फिर से एंजेलो मैथ्यूज को टीम का कप्तान बनाने के बारें में सोच सकता हैं. आप को बता दे हाल में ही एंजेलो मैथ्यूज ने कप्तानी का पद छोड़ा हैं. ऐसे में बोर्ड उनसे एक बार फिर से एक मैच के लिए कप्तानी के लिए कह सकती हैं. 

आप को बात दे श्रीलंका पहले ही वन डे सीरीज हार चुकी हैं. ऐसे में अगर श्रीलंका को वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश करना है तो उसे भारत को आने वाले दोनों मैच हाराने होंगे.