कॉरी एंडरसन की दिल्ली डेयरडेविल्स को 1 करोड़ में खरीदा 1

कॉरी एंडरसन न्यूजीलैंड की टीम के विसोफातक ऑल राउंडर. 35 गेंदों में एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाकर सबसे पहले सुर्ख़ियों में आये थे. OMG: अश्विन ने दिया भारतीय टीम और प्रसंशको को झटका, कहा इस बड़ी बीमारी से हूँ पीड़ित

न्यूजीलैंड के कॉरी एंडरसन पिछले तीन सालों से मुंबई इंडियन्स के साथ जुड़े हुए हैं. पिछले साल चोटिल होने की वजह से कॉरी एंडरसन ज्यादा नहीं खेल पाए, लेकिन अब ने पुरी तरह से फिट हो गये हैं.

Advertisment
Advertisment

कॉरी एंडरसन कितने खतरनाक खिलाड़ी हैं, ये हम सभी को पता हैं और आगामी आईपीएल सत्र में सभी को कॉरी एंडरसन से बहुत उम्मीद रहेंगी. GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह भारतीय क्रिकेटर

कॉरी एंडरसन अभी तक दुनियाभर की टी ट्वेंटी लीग में 85 मुकाबलें खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1484 रन बनाये हैं. यही नहीं कॉरी एंडरसन के बल्ले से 6 अर्द्धशतक भी निकले हैं. इतने ही टी ट्वेंटी मैच में कॉरी एंडरसन 24 विकेट भी हासिल कर चुके हैं.

बात अगर आईपीएल की करे तो, उसमें भी उन्होंने हर बार मौका मिलने पर अपनी छाप छोड़ी हैं. कॉरी एंडरसन की दिल्ली डेयरडेविल्स को 1 करोड़ में खरीदा. युवराज सिंह ने ज़हीर खान और सागरिका घाटगे को किया ट्रोल

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.