IND VS WI- वेस्टइंडीज के पूर्व महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने पृथ्वी शॉ को बताया इन दो भारतीय दिग्गजों का कॉम्बिनेशन 1

इन दिनों पूरे क्रिकेट जगत में बस एक ही नाम सबसे ज्यादा छाया हुआ है वो है भारत के युवा प्रतिभाशाली 18 साल के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ… जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरूवार को अपने करियर के डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया।

IND VS WI- वेस्टइंडीज के पूर्व महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने पृथ्वी शॉ को बताया इन दो भारतीय दिग्गजों का कॉम्बिनेशन 2

Advertisment
Advertisment

महान विंडीज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने भी की पृथ्वी शॉ की तारीफ

अपने टेस्ट करियर के पहले ही मैच में 134 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ का पूरा क्रिकेट जगत कायल हो गया है और हर कोई उनकी जमकर सराहना कर रहा है। पृथ्वी की इस उपलब्धि की चारों और जयजयकार हो रही है।

IND VS WI- वेस्टइंडीज के पूर्व महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने पृथ्वी शॉ को बताया इन दो भारतीय दिग्गजों का कॉम्बिनेशन 3

पृथ्वी शॉ की तारीफ करने में पूर्व भारतीय क्रिकेटरों के साथ ही दूसरे देशों के भी कई दिग्गजों ने जमकर तारीफ की। पृथ्वी शॉ की इसी तारीफ के बीच पूर्व वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श भी पृथ्वी के मुरिद हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

पृथ्वी को बताया सचिन और गावस्कर का रूप

ईएसपीएन क्रिकइंफों में अपने कथन में कर्टनी वॉल्श ने पृथ्वी शॉ के लिए लिखा कि “मुझे यकिन है कि वेस्टइंडीज उनके (पृथ्वी) पीछे देखने में खुश होगी। लेकिन उन्होंने एक बहुत ही शानदार पारी खेली, ये पारी बहुत ही स्पेशल थी।”

IND VS WI- वेस्टइंडीज के पूर्व महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने पृथ्वी शॉ को बताया इन दो भारतीय दिग्गजों का कॉम्बिनेशन 4

“ये पारी मुझे कुछ दूसरे भारतीय दिग्गजों की याद दिलाती है जैसा मेरे देखा है सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर में। जब ये युवा थे तो शायद उनकी लंबाई और कद के कारण ऐसे ही दिखते थे। वो(पृथ्वी) नीचे झुककर कट शॉट्स अच्छे खेलते हैं।”

पृथ्वी ने दिखायी एक बेहतरीन क्षमता

कर्टनी वॉल्श ने आगे कहा कि “शॉ के पास अच्छी क्षमता है। उन्होंने दिखाया कि वो शॉट्स खेलने से नहीं डरते हैं और उनका स्वाभाविक खेल देखकर अच्छा लगा। आप इन्हें और देखना चाहेंगे।  एक बार उन्होंने खाता खोला वो बहुत ही सहज महसूस करने लगे।” 

IND VS WI- वेस्टइंडीज के पूर्व महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने पृथ्वी शॉ को बताया इन दो भारतीय दिग्गजों का कॉम्बिनेशन 5

“उन्होंने अपना कंपोजर दिखाया। उन्होंने कुछ अद्भुत शॉट्स खेले। उन्होंने कुछ शॉट्स खेले तो कुछ मिस भी किए।  वो तो आप इसे रनों में बदलना चाहते थे लेकिन दिन के खत्म होने के बाद मुझे लगता है कि ये वो पारी है जिसके बाद वो बहुत ही संतुष्ट होंगे।”

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।