पूर्व रणजी क्रिकेटर पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ़्तार 1

किसी भी क्रिकेटर का करियर उस वक़्त या तो खत्म हो जाता है  या फिर खत्म होने की कगार पर पहुंत जाता है जब वो अपने खेल को छोड़ कर इधर-उधर  की फ़ालतू चीज़ों पर अपना ध्यान देने लगे. फिर चाहे वो लक्ज़री लाइफ़स्टाइल हो, इधर-उधर की राजनीति हो या फिर कुछ और.

ऐसा ही एक मामला हाल ही में आँध्र प्रदेश से आया है. जहाँ एक युवक पर कई कॉर्पोरेट कंपनियों से लाखों रुपये का धोखाधड़ी करने का आरोप है. मामला तेलंगाना से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. हालांकि इस मामले में कार्रवाई  करते हुए हैदराबाद पुलिस ने मीडिया को आरोपी युवक के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

Advertisment
Advertisment

आँध्र प्रदेश के पूर्व रणजी क्रिकेटर पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप

धोखाधड़ी

केटीआर के नाम से मशहूर तेलंगाना  के आईटी मिनिस्टर के.टी रमाराव के पर्सनल सैक्रेटरी के तौर पर अपनी पहचान बताने  वाले  एक 25 वर्षीय नौजवाव युवक को हैदराबाद पुलिस ने शनिवार को गिरफ़्तार किया. इस युवक पर आरोप है कि इसने 9 कॉर्पोरेट कंपनियों  तेलंगाना के मुख्यमंत्री के शपथ-समारोह के नाम पर 40 लाख  रुपये का फ़्रॉड किया है.

जाँच में सामने आया है कि आरोपी बुदुमुरु नागाराजू एक  एमबीए ग्रैजुएट है  2014 से 2016 के बीच आँध्र  प्रदेश  के लिए रणजी ट्रॉफी में भी खेल चुका है. युवा क्रिकेटर का तअल्लुक मूलतः आँध्र प्रदेश श्रीकाकुलम जिले से है. इससे पहले भी 2018 से 2020 तक के दौरानिए में भी अलग-अलग फ़्रॉड केसों में भी गिरफ़्तार किया जा चुका है.

हैदराबाद पुलिस कमिश्नर ने मीडिया को दी पूरी घटना की जानकारी

पूर्व रणजी क्रिकेटर पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ़्तार 2

Advertisment
Advertisment

मीडिया से बात करते हुए हैदराबाद पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने कहा कि आरोपी युवक ने अपनी पहचान मंत्री केटी रमाराव के पर्सनल सैक्रेटरी बंदारी त्रिपाठी के तौर पर बताते हुए गूगल से नंबर लेकर अलग-अलग कॉर्पोरेट हॉस्पिटल्स, रीयलटर्स, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस को कॉल कर ये झूठ बोला कि मंत्री राव जल्द ही मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं.

एलबी स्टेडियम में में शपथ समारोह आयोजित कराने को लेकर युवक ने इन सभी कॉर्पोरेट कंपनियों से पैसों की माँग की. इसके अलावा इसने कंपनियोंं से पैसा लेते हुए ये भी कहा कि ये इस पैसे का इस्तेमाल होर्डिंग, विज्ञापन और अन्य चीज़ों के लिए करेगा. इसी सिलसिले में इसने इन कंपनियों से लगभग 39,22,400 की  धनराशि इकट्ठी की.

7 थानों में दर्ज हुआ है मामला

पूर्व रणजी क्रिकेटर पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ़्तार 3

पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल हुए मोबाइल फ़ोन और 10 लाख  रुपये की धनराशि को अपने कब्जे में ले लिया है. जिन अलग-अलग थानों में पूर्व क्रिकेटर इस मामले में आरोपी है वो बंजारा हिल्स,  ओस्मानिया यूनिवर्सिटी, सनथ  नगर, माधापुर, गचीबॉली, कुकटपल्ली और बच्चुपल्ली के नाम शामिल हैं.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...