क्रिस गेल की तूफानी पारी देख भयभीत हुए डेल स्टेन, गेल को बधाई देने के बजाय कही ये बात 1

गुरूवार को मोहाली में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल का 16वां मैच खेला गया। इस मुकाबले में किंग्स इलेवन ने 15 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 193 रन बनाए। जवाब में उतरी हैदराबाद की टीम 178 रन ही बना पाई। बता दें हैदराबाद इस आईपीएल सीजन में अपना पहला मैच हारी है। इससे पहले टीम ने तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज की थी।

कल हुए मैच में क्रिस गेल के बल्ले ने खूब रन उगले। इससे पहले मुकाबले में भी गेल ने 63 रन की शानदार पारी खेली थी। गेल के इस तूफानी अंदाज की चारों तरफ चर्चा हो रही है। अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी गेल की तूफानी पारी को लेकर शानदार ट्वीट किया।

Advertisment
Advertisment

राशिद खान को जमकर पीटा

क्रिस गेल की तूफानी पारी देख भयभीत हुए डेल स्टेन, गेल को बधाई देने के बजाय कही ये बात 2

क्रिस गेल कल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में पूरे मूड में थे। खासकर अफगानिस्तान के युवा और दुनिया के नंबर एक गेंदबाज राशिद खान के लिए रौद्र रूप धारण किया। क्रिस गेल ने राशिद खान के एक ओवर में 4 छक्के जड़कर सभी को हैरत में डाल दिया। राशिद के इस ओवर में कुल 26 रन बने। राशिद खान ने अपने 4 ओवर में 55 रन खर्च किए।

ऐसी रही गेल की तूफानी पारी

Advertisment
Advertisment

क्रिस गेल की तूफानी पारी देख भयभीत हुए डेल स्टेन, गेल को बधाई देने के बजाय कही ये बात 3

क्रिस गेल ने शुरूआत से बेहद सधी पारी खेली। लेकिन जैसे-जैसे ओवर कम हो रहे थे वैसे-वैसे गेल का तूफान बढ़ता जा रहा था। गेल ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान गेल ने अपनी तूफानी पारी में 11 छक्के और 1 चौका भी जड़ा।

कल हुए मैच में गेल के निशाने पर दुनिया के धुरांधर लेग स्पिनर राशिद खान थे। इसी के साथ आईपीएल में गेल के नाम 6 शतक हो चुके हैं। वहीं यह इस सीजन का पहला शतक है।

डेल स्टेन ने किया शानदार ट्वीट

क्रिस गेल की तूफानी पारी देख भयभीत हुए डेल स्टेन, गेल को बधाई देने के बजाय कही ये बात 4

गेल की तूफानी पारी के बाद द.अफ्रीका के धुरांधर गेंदबाज डेल स्टेन ने भी शानदार ट्वीट किया। ट्वीट देखने पर लगता है कि गेल की पारी के स्टेन काफी मुरीद हैं।ट्वीट करते हुए स्टेन ने लिखा कि,

”गजब ! विशेष आदमी। कुछ लोग बड़े छक्को को 12 बनाने के लिए कहते होंगे। मैं इस चीज की गणित करने के लिए डरता हू, कि क्रिस गेल के हिट होने के बाद कौन सा स्कोर होगा।”