UFC प्रेसिडेंट डाना व्हाइट ने इस फाइटर को बताया बेवकूफ़ 1

UFC प्रेसिडेंट, डाना व्हाइट ने सीएम पंक के MMA करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। व्हाइट ने पंक को रिटायर होने की सलाह दी है।

पंक को मिल चुके हैं दो मौके

UFC प्रेसिडेंट डाना व्हाइट ने इस फाइटर को बताया बेवकूफ़ 2

Advertisment
Advertisment

पंक की हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में व्हाइट ने कहा,

पंक अब 39 वर्ष का हो चुका है। मैं उसे सलाह दूंगा कि अब वह रैसलिंग से संन्यास ले सके तो बेहतर होगा। हम उसे दो मौके दे चुके हैं। लेकिन वह विफ़ल रहा।

ज्ञात हो कि अपनी पहली UFC फाइट वे 2016 में मिकी गाल के खिलाफ़ हार गए थे। माइक जैक्सन के खिलाफ़ वे अपनी दूसरी फाइट में उतरे।

डाना व्हाइट ने आगे कहा,

मैं उसके जज़्बे को सलाम करता हूँ कि वह उस नाक पर लगे पंच के बाद भी अपने पैरों पर खड़ा रहा। लेकिन अब फैन्स उसके साथ इस तरह होते नहीं देख सकते। हम भी कुछ यही चाहते हैं। अच्छा होगा कि वह संन्यास ले और आराम करे।

व्हाइट ने माइक को बताया बेवकूफ़

UFC प्रेसिडेंट डाना व्हाइट ने इस फाइटर को बताया बेवकूफ़ 3

Advertisment
Advertisment

जब माइक जैक्सन की जीत को लेकर उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,

 मैं उससे भी खुश नहीं हूँ। वह किसी बेवकूफ़ की तरह इस मैच में लड़ रहा था। ऐसे लग रहा था जैसे वह इस फाइट को कभी ख़त्म ही नहीं होने देना चाहता।

माइक ने भी की नाराज़गी ज़ाहिर

इस सम्बन्ध में माइक जैक्सन ने भी ट्वीट कर अपना नाराज़गी ज़ाहिर की है,

माइक ने लिखा कि, मुझे नहीं पता वे क्या बोल रहे हैं। ऐसा बिलकुल नहीं था कि मैं वह फाइट ख़त्म नहीं करना चाहता था। पंक एक कड़ा प्रतिद्वंद्वी है, लेकिन बाहर लोग कुछ और ही बात बना रहे हैं। इस तरह की बयानबाज़ी कृपया मेरे खिलाफ़ न करें।