डीन जोन्स ने बताया टीम इंडिया को टी 20 वर्ल्ड कप 4 पिलर फॉर्मूला 1

टीम इंडिया टेस्ट और वनडे में तो अपनी धाक जमाए हुए है लेकिन टी 20 फॉर्मेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही। पहले साउथ अफ्रीका के साथ टी 20 सीरीज को 1-1 से बराबर किया और अब बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी 20 मैच में शर्मनाक हार का सामना किया। टीम इंडिया की इस हार को लेकर हर कोई आगामी टी 20 वर्ल्ड कप के लिहाज से चिंता में है। इसी क्रम में डीन जोन्स ने टीम इंडिया को 4 पिलर के बारे में बताया है।

डेथ ओवर्स में बुमराह के अलावा कौन सा गेंदबाज करेगा गेंदबाजी

डीन जोन्स ने बताया टीम इंडिया को टी 20 वर्ल्ड कप 4 पिलर फॉर्मूला 2

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स के हिसाब से टीम इंडिया को टी 20 में सर्वश्रेष्ठ 4 पिलर्स की जरुरत है। टीम को एक क्वालिटी स्पिनर, तेज गेंदबाज, हार्ड-हिटिंग बल्लेबाज होने चाहिए जो बड़े-बड़े शॉर्ट्स खेल सके। जोन्स ने इस बारे में फर्स्ट पोस्ट से बात करते हुए कहा-

Advertisment
Advertisment

“मुझे लगता है कि आपको पावरफुल 4 पिलर्स की जरूरत है। किसी भी टी 20 टीम में नंबर-1 पिलर डेथ बॉलर है। आपके पास जसप्रीत बुमराह है तो अब आपको दूसरा गेंदबाज तलाशना है जो डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करें? अब यह आपको देखना है कि वह दीपक चाहर होगा या खलील अहमद होगा? ”

चाहिए पावर हिटर्स बल्लेबाज

डीन जोन्स

डीन जोन्स ने टी 20 के दूसरे पिलर की बात करते हुए कहा,

“आपको टॉप ऑर्डर में पावर हिटर्स बल्लेबाज चाहिए। जो पहले 6 ओवर में बड़े-बड़े शॉर्ट्स खेल बाउंड्री मारें या 130 की अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। आपको पास विराट कोहली और रोहित शर्मा तो पहले से ही मौजूद हैं अब आपको तीसरे बल्लेबाज को चुनना है कि वह कौन होगा?”

तीसरे पिलर के तौर पर जोन्स ने ऑलराउंडर की बात करते हुए कहा, आपका ऑलराउंडर कौन है? हां, हार्दिक (पांड्या) को आराम दिया गया है। इससे शिवम दूबे को आने का सुनहरा अवसर मिला है।”

दोनों तरीके स्पिन कराने वाला स्पिनर

डीन जोन्स

डीन जोन्स ने फोर्थ पिलर में स्पिनर की बात करते हुए कहा,

“बतौर फोर्थ पिलर, आपको एक स्पिनर की जरुरत है जो दोनों तरीकों से बॉल को स्पिन कर सके। अब ये आपको देखना होगा कि क्या यह युजवेंद्र चहल होंगे या कोई और होगा? अब टीम इंडिया को आने वाले टी 20 मैचों में इस पर विचार करना चाहिए। ”