Deepak Hooda's storm came in the semi-finals of Vijay Hazare, scored a century in 24 balls, got the ticket for the final for Rajasthan.

Deepak Hooda : आज (14 दिसंबर) को विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुक़ाबला राजकोट में खेला गया. इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कर्नाटका की टीम ने अपने पारी के निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाये. जवाब में राजस्थान की टीम ने 283 रन के टारगेट को 43.4 ओवर में पार करके मुक़ाबले को अपने नाम किया.

सेमीफाइनल मुक़ाबले में राजस्थान की तरफ से सबसे अधिक रन भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने बनाये. उन्होंने अपनी टीम को सेमीफाइनल मुक़ाबले में जीत की देहलीज़ तक पहुंचाने के लिए मात्र 24 गेंदों पर शतक जड़ा और राजस्थान को पहली बार विजय हज़ारे ट्रॉफी के फाइनल मुक़ाबले के लिए क्वालीफाई करवाया.

Advertisment
Advertisment

दीपक हुड्डा के तूफान से राजस्थान को मिली फाइनल की टिकट

कर्नाटक के द्वारा 283 रन के टारगेट को चेस करने उतरी राजस्थान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने 2 रन के स्कोर पर अपने 2 विकेट खो दिए थे. जिसके बाद नंबर 4 पर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) बल्लेबाज़ी करने आए और उन्होंने अकेले ही टीम के लिए दूसरे सेमीफाइनल मुक़ाबले में 128 गेंदों पर 180 रन बनाए.

उन्होंने अपनी 180 रनों की विस्फोटक पारी से मात्र 24 गेंदों पर 19 चौके और 5 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए. दीपक हुड्डा ने दूसरे सेमीफाइनल में राजस्थान के लिए 283 रन के चेस में 180 रन खुद ही बनाकर टीम को मुक़ाबले में एक तरफ़ा जीत दर्ज़ करने में अहम भूमिका निभाई.

Deepak Hooda

अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज में मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

Team India

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज खेल रही है. इस टी20 सीरीज के अलावा टीम को दौरे पर 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच भी खेलने है. साउथ अफ्रीका दौरे पर से आने के बाद टीम इंडिया को 11 जनवरी से अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज खेलनी है. जिसमें राजस्थान को विजय हज़ारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुक़ाबले में एक तरफ़ा जीत दर्ज़ करवाने वाले भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को भी टीम स्क्वाड में चुना जा सकता है.

अगर दीपक हुड्डा को टी20 फॉर्मेट के लिए टीम स्क्वाड में मौका मिलता है तो टीम के पास टॉप ऑर्डर में एक ऐसे बल्लेबाज़ का विकल्प प्राप्त हो सकता है जो टीम के लिए जरुरत के समय गेंदबाज़ी का भी विकल्प बन सकता है.

यह भी पढ़ें: गंभीर के हटते ही केएल राहुल के शुरू हुए बुरे दिन, LSG अब इस खिलाड़ी को बनाने जा रही टीम का कप्तान