2017 की शुरुआत में देखने को मिलेगी एक नयी ट्वेंटी-20 लीग 1

जनवरी 2017 में एक नई टी20 लीग की शुरुआत होने जा रही है जो 14 जनवरी से 20 जनवरी तक खेली जायेगी जिसमे 8 टीमों के बीच टी20 क्रिकेट खेला जायेगा.

जिसमे सम्मिलित होने वाली टीम होंगी:- अफ़ग़ानिस्तान, हांगकांग, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड और युएई.

Advertisment
Advertisment

एमिरेट क्रिक्केट बोर्ड के सदस्य, जायद अब्बास ने कहा, “इस लीग कों शुरु करने का हमारा मुद्दा ये है, ताकि इससे हमारी टीमों कों टी20 क्रिकेट खेलने का अनुभव हो और इस लीग के अनुभव से ये टीमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी कुछ बेहतर कर पाए. अगर अंतर्राष्ट्रीय टीम रैंकिंग के हिसाब से देखा जाये तो ये सब टीमें आसपास है जिससे हम अंदाज़ा लगा सकते है, कि हमें एक अच्छा टूर्नामेंट देखने कों मिल सकता है.”

यह भी पढ़े : इतिहास के पन्नो से: जब बाउंसर से परेशान राहुल द्रविड़ को शोयब अख्तर ने कहा पानी चाहिये?

इस लीग में होने वाले सारे मैच अबू धाबी क्रिकेट स्टेडियम और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे.

इस टूर्नामेंट में 8 टीम है इसलिए 2 ग्रुप बनाये जायेंगे. हर ग्रुप में 4-4 टीम होंगी, दोनों ग्रुप की टीमों के बीच आपस में मैच खेले जायेंगे और उसमे से हर ग्रुप से 2-2 टीम चुनी जाएँगी. उसके बाद एक ग्रुप की टॉप टीम का मैच दुसरे ग्रुप की सेकंड टॉप से होगा.

Advertisment
Advertisment

ग्रुप A में ये टीम होंगी:- अफ़ग़ानिस्तान, आयरलैंड, नामीबिया और युएई.

ग्रुप B में होंगी :- नीदरलैंड,होंगकोंग, ओमान और स्कॉटलैंड.

पूर्ण मैच कार्यक्रम:-

14 जनवरी – अबू धाबी क्रिकेट स्टेडियम 

दोपहर 2 बजे – स्कॉटलैंड बनाम होंगकोंग

यह भी पढ़े : जयंत यादव ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की तुलना पर दिया शानदार जवाब

शाम 7 बजे – अफ़ग़ानिस्तान बनाम आयरलैंड

15 जनवरी – अबू धाबी क्रिकेट स्टेडियम 

दोपहर 2 बजे – नीदरलैंड बनाम ओमान

शाम 7 बजे – युएई बनाम नामीबिया

16 जनवरी – अबू धाबी क्रिकेट स्टेडियम 

दोपहर 2 बजे – ओमान बनाम होंगकोंग

शाम 7 बजे –  अफ़ग़ानिस्तान बनाम युएई

यह भी पढ़े : अश्विन ने बताया कौन है टीम इंडिया का सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी, बिना इसके एक भी मैच जीतना मुश्किल

17 जनवरी – अबू धाबी क्रिकेट युएeeस्टेडियम

दोपहर 2 बजे – आयरलैंड बनाम नामीबिया

शाम 7 बजे –  नीदरलैंड बनाम स्कॉटलैंड

18 जनवरी – दुबई इंटरनेशनल  क्रिकेट स्टेडियम 

दोपहर 2 बजे – युएई बनाम आयरलैंड

शाम 7 बजे –  नीदरलैंड बनाम होंगकोंग

19 जनवरी – दुबई इंटरनेशनल  क्रिकेट स्टेडियम 

दोपहर 2 बजे – अफ़ग़ानिस्तान बनाम नामीबिया

शाम 7 बजे –  स्कॉटलैंड बनाम ओमान

यह भी पढ़े : शिखर धवन के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने यह कैसी सलाह दे डाली भारतीय टीम के गब्बर को

20 जनवरी – दुबई इंटरनेशनल  क्रिकेट स्टेडियम 

सुबह 10 बजे – ग्रुप A की टॉप बनाम ग्रुप B की सेकंड टॉप ( सेमीफाईनल 1 )

दोपहर कों 2:30 से – ग्रुप A की सेकंड टॉप बनाम  ग्रुप B की टॉप ( सेमीफाईनल 2 )

शाम कों 7:30 से – सेमीफाईनल 1 विनर बनाम सेमीफाईनल 2 विनर.