वर्ल्डकप से पहले बवाल, पूर्व कप्तान की मांग-हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा को टीम से करो बाहर 1

भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व कप की तैयारियों में जुटी हुई है. इसी बीच भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुलजी ने टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा को लेकर बड़ा बयान देकर सनसनी मचा दी है. उनका कहना है कि समय आ गया है कि हरमनप्रीत को टीम से बाहर किया जाए. 5 साल पहले 171 रन के दम पर टीम में नहीं रह सकतीं. पूर्व कैप्टन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में हरमनप्रीत को ड्रॉप करने की मांग की है.

डायना एडुलजी के बयान ने मचाया हड़कंप

वर्ल्डकप से पहले बवाल, पूर्व कप्तान की मांग-हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा को टीम से करो बाहर 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुलजी का कहना है कि स्टार बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का समय आ गया है. हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड में 2017 विश्व कप के बाद से केवल दो बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है. दूसरी तरफ इडुल्जी का मानना है कि क्वारंटीन पूरा करने के बाद अगले मैच में स्मृति मंधाना की हो और शेफाली वर्मा को भी अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जाए. मंधाना की गैरमौजूदगी में एस मेघना ने प्रभावित किया, जबकि पिछले साल पदार्पण के बाद से शेफाली 50 ओवर के प्रारूप में जूझ रही हैं.

जेमीमा रोड्रिग्ज की तरह हरनमनप्रीत हो टीम से बाहर

हरमनप्रीत कौर

इडुल्जी ने पीटीआई से कहा,

”जेमीमा रोड्रिग्ज को बाहर करने के लिए जिस मापदंड का इस्तेमाल किया गया, जैसा कि कोच (रमेश पोवार) ने बताया, वही मापदंड हरमनप्रीत पर भी लागू होना चाहिए. ‘मैं उससे काफी निराश हूं. वह मेरी पसंदीदा खिलाड़ी थी लेकिन आप सिर्फ एक पारी (2017 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन) के आधार पर टीम में बने नहीं रह सकते. वह बड़ा स्कोर बनाने के सिर्फ एक पारी दूर है लेकिन प्रयास दिखने चाहिए.”

इडुल्जी ने आगे कहा,

Advertisment
Advertisment

”यहां तक कि कप्तानी के मामले में भी मिताली के बाद सभी प्रारूपों में स्मृति आगे है क्योंकि हरमनप्रीत प्रदर्शन नहीं कर रही है. मुझे उसे अगले मैच से बाहर करने में कोई समस्या नहीं है. स्नेह राणा उसका अच्छा विकल्प है.”

शेफाली को कमजोरी पर फोकस करने की जरूरत

शेफाली वर्मा

गौरतलब है कि शेफाली वर्मा ने पिछले साल इंग्लैंड में पदार्पण करने के बाद आठ मुकाबले में महज 25 की औसत से रन बनाई हैं. इडुल्जी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का 33 महीने तक संचालन करने के लिए उच्चतम न्यायालय की तरफ से नियुक्त प्रशासकों की समिति का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने आगे कहा,

”शेफाली को अच्छी तरह से निखारे जाने की जरूरत है. वह स्क्वायर लेग की तरफ मूव होकर खेल रही है. उसके स्टांस (क्रीज पर खड़े होने के तरीके) में स्थिरता नहीं है. मुझे नहीं पता क्यों.”

उन्होंने कहा,

”जब वह रन बना रही थी तो इस तरह की मूवमेंट नहीं हो रही थी. गेंदबाजों ने उसे आउट करने का तरीका ढूंढ लिया है और इसलिए वह शॉट खेलने के लिए स्टंप से दूर जा रही है. लेकिन इस स्तर पर आपको गेंदबाजों का सम्मान करना होगा.”