IPL 2018: आईपीएल के ऑक्शन से पहले ड्वेन ब्रावो ने बांधे महेंद्र सिंह धोनी की तारीफों के पुल, लेकिन इस टीम से खेलना चाहते है इस साल आईपीएल 1

आईपीएल की सेज सज चुकी हैं, इंतजार हैं तो बस सिर्फ अब अंतिम प्रक्रिया का… आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि इसी हफ्ते 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में आईपीएल के 11वें सत्र के लिए नीलामी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगा.

आईपीएल 11 के ऑक्शन में भारत सहित दुनियाभर के कुल 578 खिलाड़ी अपनी किस्मत के चमकने की दुवाएं मांगते नजर आयेगे. आईपीएल 11 का आगाज होने से पहले दिग्गज कैरेबियाई ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को याद करते नजर आये.

Advertisment
Advertisment

क्या कहते हैं डीजे ब्रावो 

IPL 2018: आईपीएल के ऑक्शन से पहले ड्वेन ब्रावो ने बांधे महेंद्र सिंह धोनी की तारीफों के पुल, लेकिन इस टीम से खेलना चाहते है इस साल आईपीएल 2

आईपीएल में ड्वेन ब्रावो मुंबई इंडियन्स, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस के लिए खेल चुके हैं. कहने को भले ही वह तीन टीमो से खेलते हुए नजर आये हो, लेकिन जो नाम और शौहरत उन्हें चेन्नई के लिए खेलते हुए मिली वह और कही से ना मिल सकी.

मौजूदा समय में ब्रावो बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम का हिस्सा हैं. हाल में ही स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम स्पोर्ट्स प्लान में ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स और अपने कप्तान एमएस धोनी की जमकर तारीफों के पुल बांधे. ब्रावो ने अपने बयान में कहा, कि

Advertisment
Advertisment

”चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बिताये गये पांच साल मेरे लिए यादगार रहे. मैंने उन 5 सालों का काफी एन्जॉय किया. आईपीएल में बिताये गये मेरे जीवन के वह पांच साल सबसे अनमोल रहे. आईपीएल के कारण ही, मैं और ज्यादा बेहतर खिलाड़ी बन सका. एमएस ने खेल की बारीकियों को समझाने में मेरी बहुत ज्यादा मद्द की… खासतौर पर टी20 फॉर्मेट में… 

महेंद्र सिंह धोनी जैसा कोई खिलाड़ी यदि आपकी टीम में हो, तो कहने ही क्या… एमएस धोनी के साथ खेलना मेरे लिए बड़े ही गर्व की बात रही… जब भी आप कठिन परिस्तिथियों में होते हैं, तो धोनी आपके ऊपर से सारा दबाव हटाकर अपने ऊपर ले लेते हैं. इससे हर एक खिलाड़ी को बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं…”

तारीफे जारी हैं 

IPL 2018: आईपीएल के ऑक्शन से पहले ड्वेन ब्रावो ने बांधे महेंद्र सिंह धोनी की तारीफों के पुल, लेकिन इस टीम से खेलना चाहते है इस साल आईपीएल 3

आईपीएल ड्वेन ब्रावो अभी तक खेले 106 मैचों में कुल 122 विकेट और 126.33 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1262 रन बना चुके हैं. आईपीएल में ब्रावो एक नहीं, बल्कि दो बार ‘पर्पल कैप’ जीत चुके हैं. दोनों बार उन्होंने यह बड़ा अवार्ड सीएसके लिए खेलते हुए हासिल किया. अपने बयान में आगे बढ़ाते हुए ड्वेन ब्रावो ने कहा, कि

”मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा था, कि मैं कभी पर्पल कैप जीत भी पाऊंगा. यह सब बस खुद ब खुद ही हो गया. मुझे डेथ ओवर में गेंदबाजी करने की चुनौती बहुत ही ज्यादा पसंद हैं. जब मुझे कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जाती हैं, तो मुझे वह चैलेंज बहुत ही अच्छा लगता हैं… खासतौर पर जब मैंने csk के लिए खेल रहा हूँ… एमएस को मुझे पर पूरा यकीन हैं, कि मैं ना सिर्फ डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी करूंगा, बल्कि टीम को मैच भी जीतवा दूंगा…”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.