अंडर-19 विश्व कप में मैच के दौरान 10 सेकंड तक भूकंप के जोरदार झटके, हिलने लगा सबकुछ, चलता रहा मैच 1

क्रिकेट के मैदान में कुछ ऐसा प्राकृतिक आपदाएं आ जाती है, जिससे मैच में विघ्न पड़ता है। जैसे बारिश होना आम बात है। बारिश से क्रिकेट के मैच में रोड़ा बनते तो खूब देखा गया है। इसके अलावा कभी कभार बीच मैच में रेतीला तूफान भी आ जाता है, जिससे मैच को रोका जाता है।

अंडर-19 विश्व कप के मैच में भूकंप के झटके

बारिश और रेतीला तूफान तो कई बार देखने को मिला है, लेकिन अब तक नहीं देखने को मिला वो है भूकंप, ऐसा शायद ही कभी आपने सुना होगा कि किसी क्रिकेट मैच के दौरान भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हो।

Advertisment
Advertisment

अंडर-19 विश्व कप में मैच के दौरान 10 सेकंड तक भूकंप के जोरदार झटके, हिलने लगा सबकुछ, चलता रहा मैच 2

इसी बात अब तो भूकंप ने भी अपने तेज झटकों से क्रिकेट के मैच में अपना प्रभाव छोड़ा। जी हां… वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप में शनिवार को एक मैच के दौरान भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए।

सबकुछ हिला, लेकिन मैच खेल रहे खिलाड़ी अनजान

वेस्टइंडीज में खेले जा रहे इस यूथ क्रिकेट विश्व कप में ये भूकंप की घटना 29 जनवरी यानी शनिवार के दिन हुई। जब जिम्बाब्वे और आयरलैंड की टीमों के बीच 9वें स्थान के लिए प्लेऑफ सेमीफाइनल मुकाबला पॉर्ट ऑफ स्पेन में मैच खेला जा रहा था। इस मैच के दौरान भूकंप ने सबकुछ हिला दिया।

Advertisment
Advertisment

भूकंप के तेज झटकों से स्टेडियम में मौजूद कमरें, दर्शकों की बैठने की कुर्सियां और यहां तक की मैदान में ब्रॉडकास्टिंग के कैमरे तक भूकंप से कंपकंपाने लगे। लेकिन हैरानी तो ये रही कि मैच खेल रहे खिलाड़ियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

भूकंप से 20 सैकंड तक हिलता रहा पूरा स्टेडियम

ये घटना जिम्ब्बावे की पारी के दौरान देखने को मिली, जब उनकी पारी का 6वां ओवर चल रहा था। इस दौरान भूकंप के झटके आए। बताया जा रहा है कि ये रिक्टर स्कैल 5.1 की तीव्रता के साथ त्रिनिदाद के समुद्र तट के पास से आया था।

इस दौरान 20 सैकंड तक सबकुछ हिलता रहा, यहां तक कि कैमरे भी हिले, लेकिन मैदान में जैसे गेंदबाजी हो रही है और जैसी बल्लेबाजी हो रही है, वही हुआ उन्हें किसी तरह का कोई झटका महसूस नहीं हुआ।