Euro Cup 2016 :- दूसरे दिन भिड़ गए इंग्लैंड और रूस के प्रसंशक एक दर्जन से अधिक लोग घायल। 1

 

यूरो कप के दूसरे दिन मैदान के बाहर  कुछ ऐसा देखने को मिला जिसका खेल भावना से कोई लेना देना नहीं है।

Advertisment
Advertisment

दरसल कल मैच के बाद इंग्लैंड और रूस के समर्थक आपस में भीड़ गए।  आई विटनेस के अनुसार मैच के बाद रूस के फैंस ने इंग्लैंड का झंडा फाड़ दिए जिससे नाराज़ इंग्लैंड फैंस ने जमकर हंगामा बरपाया और रूस फैंस पर बोतल , और  पत्थर से हमला कर दिया।

इसके बाद देखते ही देखते दोनों सपोर्टर्स एक-दूसरे के आमने-सामने हो गए। जमकर लोगों पर बोतलें फेंकी गई। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

फ्रेंच पुलिस को उन्हें काबू करने के लिए काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा।  फ्रेंच पुलिस ने टीयर गैस और वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर किसी तरह हालात काबू किए।

अफरा तफरी और पथराव के मामले में फ्रेंच पुलिस ने 6 लोगो को अरेस्ट किआ है।  तथा घायल लोगो को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है, जहां एक फैन  की हालत गम्भीर बनी हुई है।  सूत्रों के मुताबिक संघर्ष के दौरान एक रशियन प्लेयर को हार्ट अटैक भी आ गया  था।

Advertisment
Advertisment

गौरतलब है की यूरो कप शुरू होने से एक दिन पहले भी कुछ इसी तरह की घटना हुई थी।  उसके बाद यूरो कप में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी थी।  लेकिन इसके बावजूद भी ऐसी घटना का होना अपने आप आश्चर्य पैदा करता है।  आपको बता दे की अनुमान के मुताबिक अपनी-अपनी टीमों के पहले मैच को देखने के लिए मार्से में दोनों टीमों के करीब 90 हज़ार समर्थक जमा हुए थे।  ऐसे में कोई छोटी से लापरवाही से बड़ी घटना हो सकती थी.

आपको बता दे की कल खेले गए ग्रुप बी का यह मैच ड्रा पर खत्म हुआ था।  इंग्लैंड और रूस दोनों ने ही 1 -1  गोल किए थे.

इंग्लैंड ने मैच के 73 वे मिनट में गोल करके बढ़त बन ली थी लेकिंन 90 +2 वे मिनट में रूस के बेरेजुट्स्की ने गोल करके मैच बराबरी  दिया।

रूस ने पुरे मैच में कुछ अच्छे डिफेंड दिखाए।

इस मैच के बाद  रूस और इंग्लैंड दोनों ही टीम दूसरे स्थानं पर है वही वेल्स ने अपना मैच जीतकर पहले स्थान में अपनी जगह बनाई है।

Pravanshu

Hii this is pravanshu pandey , die hard football and cricket lover , writing is my passion :)