यूरो 2016 : स्लोवाकिया को 0-3 से हरा क्वार्टर फाइनल में जर्मनी 1
Head coach Joachim Loew, center, talks to the players during a training session of the German national soccer team in the Camille Fournier stadium at their base camp in Evian-Les-Bains, France, Saturday, June 25, 2016. Germany will face Slovakia in a Euro 2016 round of 16 match in Lille on Sunday, June, 26, 2016. (Arne Dedert/dpa via AP)

लिली, 27 जून (आईएएनएस)| विश्व चैम्पियन जर्मनी ने फ्रांस में जारी यूरोपियन फुटबाल चैम्पियनशिप 2016 में रविवार को नॉकआउट दौर (अंतिम-16) में हुए मुकाबले में स्लोवाकिया को 3-0 से मात दी। इस जीत के साथ ही जर्मनी की टीम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है।

मुकाबले में शुरुआत से ही दबाव बनाते हुए जर्मनी की टीम ने आठवें मिनट में ही पहला गोल दागते हुए 1-0 से बढ़त बनाई।

Advertisment
Advertisment

जर्मनी के लिए पहला गोल जेरोम बोआतेंग ने किया। इसके बाद 43वें मिनट में मारियो गोमेज ने दूसरा गोल दागा और टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई।

इससे पहले हालांकि, मेसुट ओजिल को पेनल्टी के जरिए गोल दागने का अवसर मिला था, लेकिन वह इसे लक्ष्य तक पहुंचाने में चूक गए।

मध्यांतर तक जर्मनी ने स्लोवाकिया को एक भी गोल करने का मौका न देते हुए बढ़त बनाए रखी।

दूसरे हाफ में भी स्लोवाकिया पर जर्मनी ने दबाव बनाए रखा। 63वें मिनट में जुलियान ड्रेक्सलर ने गोल किया और इस गोल के साथ ही टीम ने जीत हासिल की।

Advertisment
Advertisment

एक बार फिर खिताब जीतने के लक्ष्य को कायम रखते हुए जर्मनी ने स्लोवाकिया को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।