एफ-1 : ब्राजील ग्रां प्री में हेमिल्टन को पोल पोजीशन 1

साओ पाउलो, 13 नवंबर (आईएएनएस)| फॉर्मूला-1 टीम मर्सिडीज के ब्रिटिश चालक लुइस हेमिल्टन ने मौजूदा विश्व चैम्पियन जर्मनी के निको रोसबर्ग को पछाड़ते हुए ब्राजील ग्रां प्री की मुख्य रेस के लिए पोल पोजिशन हासिल कर ली है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस रेस में हेमिल्टन ने रोसबर्ग से 0.102 सेकेंड आगे रहते हुए पोल पोजिशन हासिल की। हालांकि, एफ-1 ड्राइवर लीडरबोर्ड में जर्मनी के चालक हेमिल्टन से 19 अंक आगे हैं।

हेमिल्टन अगर ब्राजील और अबू धाबी में होने वाली रेस जीत लेते हैं, तो वह इस रैंकिंग में रोसबर्ग को पछाड़ सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

फरारी के चालक सेबेस्टियन वेट्टल और रेड बुल के चालक डेनियल रिकाडरे इस रेस में शीर्ष छह चालकों में शामिल रहे।

यह भी पढ़े : फॉर्मूला-1 : हैमिल्टन बने ब्रिटिश ग्रांप्री. चैम्पियन

हेमिल्टन ने अपने करियर में अब तक ब्राजील ग्रां प्री को नहीं जीता है। उनका कहना है कि, “मैं क्वालीफाई करके काफी सहज महसूस कर रहा हूं। रोसबर्ग ने भी काफी तेजी दिखाई, लेकिन मैं उनसे आगे निकल गया।”

ब्रिटिश चालक ने कहा, “मैंने यहां इसी प्रकार के परिणाम की आशा की थी। मुझे लगता है कि यह इस रेस में मेरी दूसरी पोल पोजिशन है।”

Advertisment
Advertisment

रोसबर्ग ने कहा, “क्वालीफाई दौर काफी शानदार था और मैं अंतिम लाइन के काफी करीब था। हेमिल्टन मुझसे कुछ सेकेंड आगे रहे। हमने इस साल देखा है कि यह जरूरी नहीं कि पोल पोजिशन हासिल करने वाला चालक ही रेस जीते।”