फुटबाल : एशियन कप शिविर के लिए 34 खिलाड़ियों की घोषणा 1

नई दिल्ली, 12 दिसम्बर: भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने बुधवार को अगले साल होने वाले एएफसी एशियन कप के शिविर के लिए 34 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

एआईएफएफ ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को 16 दिसम्बर से शिविर में शामिल होना होगा। 28 सदस्यों की टीम 20 दिसम्बर को अंतिम चरण की तैयारी के लिए अबु धाबी रवाना होगी।

Advertisment
Advertisment

एएफसी एशियन कप की तैयारी के क्रम में भारतीय फुटबाल टीम को ओमान के खिलाफ 27 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलना है।

अबु धाबी के अल-नाहयान स्टेडियम में भारतीय टीम छह जनवरी को थाईलैंड के खिलाफ मैच से एशियन कप का आगाज करेगी।

कांस्टेनटाइन ने कहा, “यह एक बहुत बड़ी चैम्पियनशिप है और मैं आश्वस्त हूं कि सभी खिलाड़ी अंतिम सूची में शामिल होना चाहते हैं।”

कोच ने कहा, “एशियन कप में खेलने का अनुभव युवा खिलाड़ियों को बेहतर होने में मददगार होगा। सभी खिलाड़ियों ने शिविर में शामिल होने का काबिलियत दिखाई है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।”

Advertisment
Advertisment

भारतीय फुटबाल टीम :-

गोलकीपर :- गुरप्रीत सिंह संधु, अमरिंदर सिंह, विशाल कैथ, अरिंदम भट्टाचार्य

डिफेंडर :- प्रीतम कोटाल, निशू कुमार, लालरुआथारा, संदेश झिंगन, अनस एदाथोडिका, सलाम रंजन सिंह, सार्थक गोलुई, सुभाशीष बोस, जैरी लालरिनजुआला और नारायण दास

मिडफील्डर :- उदांता सिंह, निखिल पुजारी, जैकीचंद सिंह, प्रणॉय हल्दर, अनिरुद्ध थापा, विनीत राय, रॉलिगं बोर्जेस, सहल अब्दुल समद, जर्मनप्रीत सिंह, कोमल थताल, बिकाश जाएरू, अशिक कुरुनियान, हालीचरण नारजारे, लालियानजुआला चांग्ते

फारवर्ड :- सुनील छेत्री, जेजे लालपेखलुआ, बलवंत सिंह, मनवीर सिंह, सुमित पसी और फारुख चौधरी।