गौतम गंभीर और ईशांत शर्मा कर्नाटक के विरुद्ध होने वाले रणजी मैच के लिए दिल्ली की टीम में शामिल 1

भारत के सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज़ ईशांत शर्मा को कर्णाटक के विरुद्ध होने वाले तीसरे रणजी मैच के लिए दिल्ली की टीम में शामिल किया गया हैं, जोकि कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेला जायेगा.

गौतम गंभीर राष्ट्रीय टीम के ड्यूटी के कारण पहले 2 रणजी मैच नहीं खेल पायें था, जबकि ईशांत शर्मा चिकनगुनिया के कारण न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध हुए टेस्ट सीरीज नहीं खेल पायें थे. दोनों खिलाड़ी फिलहाल एकदिवसीय टीम के सदस्य नहीं है, जिस कारण दिल्ली के चयनकर्ताओ ने दोनों अनुभवी खिलाड़ियों को तीसरे मैच के लिए टीम में शामिल किया हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर वैज्ञानिक ज्योतिषी ने की बड़ी भविष्यवाणी

गौतम गंभीर के वापसी के साथ पूर्व अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद के स्थान पर गंभीर टीम के कप्तान होगे, पहले दो मैचो में गंभीर टीम के हिस्सा नहीं थे, जिस कारण उन्मुक्त को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. उन्मुक्त की कप्तानी में दिल्ली ने अच्छा खेल दिखाया, पहले मैच में दिल्ली ने पिछले साल का बदला लेते हुए असम टीम को हराया, हालाँकि वानखेड़े में खेले गए दुसरे मैच में महाराष्ट्र के विरुद्ध दिल्ली पहली आधार पर थोड़ी पिछड़ी रही.

दुसरे मैच में दोनों टीमों ने पहले पारी में मिलकर कुल 1225 रन बनाये, और गेंदबाज़ केवल 12 विकेट लेने में कामयाब रहे. महाराष्ट्र के कप्तान स्वप्निल गुगाले और दिल्ली के युवा बल्लेबाज़ ऋषभ पन्त ने मैच में तीहरे शतक जड़े, जबकि महाराष्ट्र के बल्लेबाज़ अंकित बावने ने भी नाबाद 258 रनों की पारी खेली.

अंत में पहली पारी के आधार पर ड्रा मैच से  महाराष्ट्र की टीम 3 अंक लेने में कामयाब रही.

Advertisment
Advertisment

दिल्ली की टीम का अगला मुकाबला 20 अक्टूबर कों विनय कुमार की कप्तानी वाली टीम कर्णाटक से होगा. कर्णाटक टीम में विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, रोबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, जैसे अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ मयंक अग्रवाल जैसा युवा प्रतिभशाली खिलाड़ी भी हैं.

यह भी पढ़े: इन 5 कारणों से गौतम गंभीर बन सकते हैं भारतीय टीम के नियमित सदस्य

दिल्ली टीम ने तीसरे मैच के लिए 3 बदलाव किये है, चोट के कारण प्रदीप सांगवान और नवदीप सैनी टीम का हिस्सा नहीं होगे, जबकि सलामी बल्लेबाज़ मोहित शर्मा ख़राब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर किये गए हैं. गौतम गंभीर, ईशांत शर्मा और आल-राउंडर सुबोध भाटी इन 3 खिलाड़ियों की टीम वापसी हुई हैं.

कर्णाटक के विरुद्ध होने वाले मैच के लिए दिल्ली की टीम:

गौतम गंभीर (c), उन्मुक्त चंद, ध्रुव शोरे, नितीश राणा, ऋषभ पन्त, मिलिंद कुमार, मनन शर्मा, वरुण सूद, परविंदर अवाना, ईशांत शर्मा, पवन सुयाल, सुबोध भाटी, पुलकित नारंग, विकास टोकस, वैभव रावल

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.