क्रिस गेल ने 10,000 रनों के साथ-साथ बनाये 4 बड़े रिकार्ड्स, जिसके आस-पास भी नहीं कोई भारतीय 1

आईपीएल में आज मंगलवार, 18 अप्रैल को गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम का आमना सामना हुआ. यह मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेला गया.  #FLASHBACK आज ही के दिन मिली थी 2011 विश्वकप की सबसे बड़ी जीत, जिसका जश्न फाइनल से ज्यादा मनाया गया था

जहाँ गुजरात लायंस की टीम के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले खेलते हुए आरसीबी की टीम ने अपने 20 ओवर के खेल में 213/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया. गुजरात लायंस की टीम बड़े स्कोर के दबाव में बिखर गयी और यह मुकाबला 21 रनों से हार गयी.

Advertisment
Advertisment

आइये डालते हैं, एक नज़र आज के मैच में बने रिकार्ड्स पर:-

1 . क्रिस गेल ने विश्व टी ट्वेंटी क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे किये. टी ट्वेंटी क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले क्रिस गेल सबसे पहले बल्लेबाज़ बने. क्रिस गेल ने यह विश्व रिकॉर्ड अपने 290वें मैच में हासिल किया.टेस्ट में यह रिकॉर्ड भारतके सुनील गवास्कर और वनडे में सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है.

2. गुजरात लायंस की टीम के कप्तान सुरेश रैना का यह 250वां टी ट्वेंटी मैच रहा. महेंद्र सिंह धोनी के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले सुरेश रैना दूसरे भारतीय बने. GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह भारतीय क्रिकेटर

3 . क्रिस गेल दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ बने, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपो में 10,000 रन बनाये हो.

Advertisment
Advertisment

4 . फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे पहले दस हज़ार रन ड.सी.ग्रेस, लिस्ट ए में ग्लेंन टर्नर और टी ट्वेंटी क्रिकेट में क्रिस गेल ने बनाये.

5 . विराट कोहली और क्रिस गेल ने 10वीं बार टी ट्वेंटी क्रिकेट में शतकीय साझेदारी निभाई.

6 . आईपीएल में 100 छक्कें खाने वाले छटे गेंदबाज़ बने रविन्द्र जडेजा. IPL10: RCB vs RPS: महेंद्र सिंह धोनी ने विश्व क्रिकेट में हासिल की एक बड़ी उपलब्धि

7 . रविन्द्र जडेजा ने इस मैच में 57 रन दिए आईपीएल में गुजरात लायंस की टीम का यह सबसे खराब प्रदर्शन रहा.

8 . आईपीएल में यह 13वां मौका रहा. जब आरसीबी की टीम ने एक मैच में 200 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया हो. आईपीएल में रिकॉर्ड हैं. दूसरे स्थान पर किंग्स xi पंजाब (12).

9 . रविन्द्र जडेजा ने आईपीएल में अपनी 100 पारी पूरी की. आईपीएल के इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बेन रविन्द्र जडेजा जिन्होंने 100 पारी खेली और एक भी अर्द्धशतक ना लगाया हो. आईपीएल में सिर्फ ये खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि उनकी WAGS ने भी बिखेरी है चमक, देखे तस्वीरे

10 . इशान किशन ने इस मैच में 39 रन बनाये. आईपीएल में उनका यह सबसे बढ़िया स्कोर रहा.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.