आज 7 साल बाद भारतीय टीम से पहली बार खेल रहा है यह भारतीय खिलाड़ी 1
West Indies' wicketkeeper Chadwick Walton (R) fields as India's Dinesh Karthik plays a shot during the T20 match between West Indies and India at the Sabina Park Cricket Ground in Kingston, Jamaica, on July 9, 2017. / AFP PHOTO / JIM WATSON (Photo credit should read JIM WATSON/AFP/Getty Images)

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच आज सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखड़े में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत में मध्यमक्रम के बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को टीम में मौका दिया हैं. इसके बाद कार्तिक अपने देश में 7 साल बाद टीम में वापसी कर के खेल रहें हैं. आप को बता दे कि दिनेश कार्तिक को मनीष पाण्डेय की जगह टीम में शामिल किया गया है.

आखिरी बार 2010 में खेले थे 

Advertisment
Advertisment

आज 7 साल बाद भारतीय टीम से पहली बार खेल रहा है यह भारतीय खिलाड़ी 2

इस मैच में कार्तिक अपने देश में ही 7 साल बाद भारतीय जर्सी में दिख रहें है. कार्तिक ने आखिरी बार भारत में कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच 27 फरवरी, साल 2010 को खेला था.जिसके बाद वो भारत में कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सके थे.

कार्तिक ने आखिरी बार अपने देश में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेला था. इस मैच में भारत को 90 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में कार्तिक ने सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई थी और इस मैच में फ्लॉप रहें थे. उन्होंने इस में सिर्फ 11 रन बनाए थे.

घर पर कुछ खास नही रहा है करियर 

Advertisment
Advertisment

आज 7 साल बाद भारतीय टीम से पहली बार खेल रहा है यह भारतीय खिलाड़ी 3

दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन भारत में कुछ खास नही रहा हैं. उन्होंने अब तक भारत में कुल 16 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 36.50 की औसत से 292 रन बनाए हैं।इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठस्कोर भी 79 रन ही रहा हैं.

वही अगर कार्तिक के वन डे करियर की बात करें, तो उन्होंने में 74 वनडे मैचों में 28.43 की औसत से 1,365 रन बनाए हैं। इस दौरान 8 अर्धशतक भी कार्तिक के नाम हैं. वही उनका बेस्ट स्कोर 79 रन हैं.

वापसी में नही कर सके कुछ खास 

आज 7 साल बाद भारतीय टीम से पहली बार खेल रहा है यह भारतीय खिलाड़ी 4

मनीष पाण्डेय की जगह टीम में शामिल किये गए कार्तिक इस मैच में भी कुछ खास नही कर सके. कार्तिक इस मैच में सिर्फ 37 रन बना के आउट हो गए. कार्तिक के पास इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर के टीम में अपना दावा मजबूत कर सकते थे लेकिन उन्होंने ये मौका भी गंवा दिया.