रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर

आईपीएल 2020 की तारीखें सामने आ चुकी हैं। 19 सितंबर से खेली जाने वाली कैश रिच लीग के आयोजन को लेकर फैंस व क्रिकेटर्स काफी उत्साहित हैं। क्रिकेट के गलियारों में भी आईपीएल पर चर्चा चल रही है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर व कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने बताया है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर में बड़े-बड़े नाम होने के बावजूद उन्होंने आज तक खिताबी जीत क्यों नहीं दर्ज कर पाई।

दिग्गज खिलाड़ी होने के बावजूद टीम नहीं जीती खिताब

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर

Advertisment
Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की फैन फॉलोइंग हमेशा से ही काफी अधिक रही है। इस टीम के पास विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, शेन वॉटसन जैसे कई बड़े बल्लेबाज मौजूद रहे हैं। लेकिन टीम अब तक खिताब नहीं जीत सकी। ऐसे में अक्सर कप्तान विराट कोहली पर उंगली उठाई जाती है। अब आरसीबी पर संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा है,

“हमने हमेशा ये कहा है कि कुछ खिलाड़ी शुरुआत में टीम से नहीं जुड़ते हैं, लेकिन जब जुड़ जाते हैं तो फिर बात ये रह जाती है कि आप कितने लंबे समय तक खेलते हैं। उनके पास टीम में प्रतिभाशाली ही नहीं, बल्कि महान खिलाड़ी भी हैं और इसके बावजूद हमने विजयी परिणाम नहीं देखा।”

यूएई में आरसीबी के स्पिनर कर सकते हैं अच्छी गेंदबाजी

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 को यूएई में आयोजित करने का फैसला कर लिया है। अब ऐसे में मांजरेकर का मानना है कि आरसीबी की स्पिन तिकड़ी युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर व पवन नेगी टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी कर विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। मांजरेकर ने कहा है,

“मैं स्पिन विभाग को देखने जा रहा हूं, यदि उनके पास कोई गेम चेंजर है। मैं वाशिंगटन सुंदर, चहल और पवन नेगी को तीन स्पिनरों के रूप में देख रहा हूं, क्योंकि वे वही हैं जो यूएई में ट्रैक रिकॉर्ड के हिसाब से गेंदबाजी कर सकते हैं।”

आरसीबी के नाम नहीं दर्ज एक भी खिताब

आरसीबी

विराट कोहली की कप्तानी वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर अब तक एक भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। अब तक आरसीबी ने 3 बार फाइनल तक का सफर तय किया है, लेकिन खिताब जीतने में टीम के हाथ में नाकामियाबी ही हाथ लगी। 2016 में आखिरी बार बोल्ड आर्मी फाइनल में पहुंची थी।

Advertisment
Advertisment

हालांकि अब आईपीएल 2020 का आगाज यूएई में हो रहा है। यूएई की परिस्थिति में टीम का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है, क्योंकि स्पिन मददगार पिचों पर आरसीबी विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं।